Close

#FunTime: हंसी के हंगामे तनाज़ और बख्तियार ईरानी के साथ… (Laughter Time With Tanaz And Bhakhtyar Irani)

इन दिनों लॉकडाउन के समय सबसे ज़्यादा हंसाने का काम कोई कर रहा है, तो वो तनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानी है. यह कपल एक-से-एक मज़ेदार चुटकुलों और हंसी के हंगामे लेकर आते हैं. इनके साथ इनके दोनों बच्चे ज़ीउस और ज़ारा भी कमाल की एक्टिंग करते हैं.
ये चारों यानी पूरा परिवार अक्सर मस्ती से भरपूर मज़ेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि इनकी वजह से कई हंसी के पल लोगों को मिल जाते हैं. मानो ये कहना चाह रहे हैं कि हंसते, गाते व मुस्कुराते रहना ही ज़िंदगी है.
तनाज़ और बख्तियार दोनों का ही सेंस ऑफ ह्यूमर भी ग़ज़ब का है. तनाज़ ने टीवी और फ़िल्में दोनों में अपने अभिनय की जादूगरी दिखाई है. उन्होंने स्वाभिमान, नच बलिए, आहट, बड़ी दूर से आए हैं, बिग बॉस सीजन 3, जमाई राजा जैसे सीरियल्स में काम किया है. हद कर दी आपने तनाज़ की पहली फिल्म थी. मैं प्रेम की दीवानी हूं, कुछ ना कहो, 36 चाइना टाउन, रोडसाइड रोमियो, मान गए मुगले आजम आदि फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.
तनाज ने बख्तियार से साल 2007 में शादी की थी. अभी पिछले दिनों ही उन्होंने अपना जन्मदिन भी लॉकडाउन में घर पर ही मनाया था. बख्तियार भी कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा रहे हैं. कई शो तनाज़ के साथ भी किए हैं. इन्होंने भी बिग बॉस व नच बलिये में पार्ट लिया था.
मज़ेदार जोक्स और मनोरंजन से भरपूर मसाला होता है इनके शेयर किए वीडियो में. कभी ये अंग्रेज़ी की टांग तोड़ते हैं, तो कभी स्कूल की पढ़ाई करते हुए दिखाते हैं. कभी-कभी तो इनके बोलने का अंदाज़ ही इतना लाजवाब होता है कि हंसी आ जाती है. आइए, थोड़ा लीक से हटकर इस हंसी के हंगामे में शामिल होते हैं और देखते हैं इनके अब तक के मज़ेदार और हंसी से लोटपोट कर देनेवाले चुनिंदा वीडियोज़, जो आपको हंसाएगी भी.. गुदगुदाएगी भी…

Laughter Time With Tanaz And Bhakhtyar Irani
https://www.instagram.com/p/B_hDV1Mjtqn/?igshid=1i5yywtcaomjy
https://www.instagram.com/p/B_ceULwjyIK/?igshid=1ecx1uh9xayrk
https://www.instagram.com/p/B_VGxvfj9M3/?igshid=ba5y547pkub4
https://www.instagram.com/p/B_RfyPXDfuQ/?igshid=6yy7mgn6esfy
https://www.instagram.com/p/B_RhsXqjVcR/?igshid=183axeld3uxlj
https://www.instagram.com/p/B_Myl5xj1-a/?igshid=1c5akrjjr9c7i
https://www.instagram.com/p/B_KdiFkDrEa/?igshid=1dxreg7uw4r1l
https://www.instagram.com/p/B_ptUFcJtXI/?igshid=114ake4bki39f
https://www.instagram.com/p/B-9kAMgjSuv/?igshid=ykwnz6on70dc
https://www.instagram.com/p/B-pEzdhjHfE/?igshid=o92gknx1dn7q
https://www.instagram.com/p/B-wvUvpjGkv/?igshid=1ocdtds3rbw4z
https://www.instagram.com/p/B-tTQQIDzCK/?igshid=2p034fvpts9w
https://www.instagram.com/p/B-bu5MljqZI/?igshid=qsefqdysfvbk
https://www.instagram.com/p/B-q_if7DCNI/?igshid=1nrmnx44flikf
https://www.instagram.com/p/B_wUwmopqae/?igshid=pnpl5m6vduaq
https://www.instagram.com/tv/B_t-OPZpFau/?igshid=1nvq8v3zn7jeh
https://www.instagram.com/p/B_VXbAyJUGd/?igshid=y27vsqn1sj27

Share this article