Close

सीखें हस्तरेखा विज्ञान: मस्तिष्क रेखा से जानें अपनी बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में (Learn Palmistry: Mind Line Tells A Lot About Your Personality And Intelligence)

बुद्धि से हम बड़े से बड़ा काम भी चुटकियों में कर सकते हैं और बुद्धिहीन व्यक्ति को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. हमारी हथेली की मस्तिष्क रेखा हमारी बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहती है. हस्तरेखा विज्ञान द्वारा हथेली की रेखाओं को पढ़ा जा सकता है और अपने भविष्य को आसानी से बदला जा सकता है. ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी से सीखें हस्तरेखा विज्ञान (Learn Palmistry) और जानें अपनी मस्तिष्क रेखा के रहस्य. Learn Palmistry   यदि आपको हस्तरेखा विज्ञान की समझ है, तो आप अपना और दूसरों का हाथ देखकर भविष्य आसानी से बता सकते हैं. मस्तिष्क रेखा देखकर व्यक्ति की बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में आसानी से पता किया जा सकता है. ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी बता रहे हैं मस्तिष्क रेखा के 10 गूढ़ रहस्य, जैसे- 1) मस्तिष्क रेखा व्यक्ति की बुद्धि के बारे में क्या बताती है. 2) मस्तिष्क रेखा से व्यक्ति के स्वभाव यानी पर्सनैलिटी के बारे में क्या जाना जा सकता है. 3) मस्तिष्क रेखा यदि बिल्कुल सीधी हो तो क्या होता है. 4) मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा आपस में जुड़ी हों और फिर आगे अपनी-अपनी दिशा में आगे बढ़ें, तो क्या होता है. 5) मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के बीच यदि दूरी हो तो क्या होता है.
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: हृदय रेखा से जानें अपनी पर्सनैलिटी और लव लाइफ के बारे में (Learn Palmistry: Heart Line Tells A Lot About Your Personality And Love Life)
6) मस्तिष्क रेखा यदि झुकी हुई हो तो क्या होता है. 7) मस्तिष्क रेखा यदि ऊपर की तरफ बढ़े तो क्या होता है. 8) मस्तिष्क रेखा में यदि द्वीप बने तो क्या होता है. 9) कोई रेखा यदि मस्तिष्क रेखा को काटे तो क्या होता है. 10) हस्तरेखा यदि सही न हो, तो उसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सीखें हस्तरेखा विज्ञान: जीवन रेखा से जानें अपने जीवन के रहस्य (Learn Palmistry: How Your Life Line Can Predict Your Life)
 
सीखें हस्तरेखा विज्ञान: हथेली में मस्तिष्क रेखा देखकर अपनी बुद्धि और पर्सनैलिटी के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/Yp6E_KIWDgM    

Share this article