टीवी के पॉप्युलर शो इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रही है ओरिजनल ज़ारा यानी ईशा सिंह की एंट्री. जी हां, लॉकडाउन के बाद शो इश्क़ सुभान अल्लाह की शूटिंग दोबारा शुरू हो गयी है और दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज़ है उनकी चहेती ऐक्ट्रेस ईशा सिंह की वापसी. भोपाल की बेटी ईशा सिंह लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ भोपाल में ही थीं और हाल ही में मुंबई लौटकर शो की शूटिंग शुरू कर दी है. रियल लाइफ में कैसी हैं आपकी चहेती एक्ट्रेस ईशा आइए जानते हैं.
महज़ 17 साल की उम्र में टीवी शो इश्क़ का रंग सफ़ेद से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करनेवाली ईशा सिंह आज टीवी का पॉप्युलर चेहरा बन गई हैं. पहले ही शो में ईशा को लाखों दिलों की धड़कन मिशेल रहेजा के अपोज़िट काम करने का मौका मिला. इस शो में उनकी जोड़ी काफ़ी लोकप्रिय भी हुई.
इस शो में एक विधवा लड़की धानी त्रिपाठी का किरदार निभानेवाली ईशा ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से यह रोल निभाया. इसके लिए ईशा को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला. शो काफ़ी अच्छा चल रहा था, पर शो को 5 साल आगे बढ़ाकर दिखाना था, जहां धानी मां बन गई है, लेकिन ईशा मां के रोल को निभा न पायीं और उन्होंने शो छोड़ दिया था.
ईशा का जन्म भोपाल में 24 दिसंबर, 1998 को हुआ था. उनकी स्कूलिंग श्री भवंस भारती पब्लिक स्कूल, भोपाल से हुई है. कहना न होगा कि भोपाल के लोग अपनी बेटी को भरपूर प्यार देते हैं.
टीवी शो इश्क़ का रंग सफ़ेद के बाद ईशा ने एक था राजा एक थी रानी में तीन किरदार- राजकुमारी रानी सिंह, राजकुमारी से पुनर्जन्म का किरदार रानी चौहान और रानी की हमशक्ल नैना निभाए, जिसके लिए उन्हें बेस्ट बेटी कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिला.
साल 2018 में ईशा ने शो इश्क़ सुभान अल्लाह में बतौर लीड एक्ट्रेस ज़ारा का किरदार निभाना शुरू किया. इस शो ने उनकी पॉप्युलैरिटी को घर घर पहुंचा दिया. इस शो के लिए उनके काम की बहुत तारीफ़ भी हुई और ईशा को कई अवॉर्ड्स भी मिले. बेस्ट एक्टर फीमेल, सोशल स्वैगर अवॉर्ड और बेस्ट नई जोड़ी के अवॉर्ड मिले.
प्रोडक्शन हाउस के साथ कुछ मतभेदों के कारण ईशा ने यह शो छोड़ दिया था, जिसके बाद यह शो तुनिषा शर्मा कर रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के बाद ईशा सिंह शो में दोबारा वापसी कर रही हैं. आपके लिए कितना मज़ेदार होगा ईशा को शो में दोबारा देखना, हमसे ज़रूर शेयर कीजियेगा.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में बोलीं कंगना रनौत, कहा अगर अपनी बात को साबित नहीं कर पाई, तो लौटा दूंगी पद्मश्री (Sushant Singh Rajput Case: Kangana Ranaut Will Return Padma Shri If She Can’t Prove Her Claims)