दिन की ख़ूबसूरत और एनर्जेटिक शुरुआत के लिए ये वीडियो आपको ज़रूर देखना चाहिए. ख़ुश रहने और झूमने के लिए कोई दिन, कोई देश या कोई समय नहीं होता, जब दिल करे झूम लें. आपके झूमने और ख़ुश रहने से आसपास का माहैल भी ख़ुशनुमा हो जाएगा और हो सकता है कि आपकी वजह से किसी का दिन बन जाए. वैसे आपका दिन बनाने के लिए हम शेयर कर रहे हैं एक ख़ास वीडियो, जिसे सोशल साइट पर शेयर किया महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निदेशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने.इस वीडियो में 3 बुज़ुर्ग महिलाएं भंगड़ा करती दिख रही हैं. भंगड़े का साथ ही वो अपना स्टाइल भी इसमें मिक्स करके आसपास जमा लोगों का मनोरंजन कर रही हैं.
https://twitter.com/anandmahindra/status/842233992808144896
Link Copied
