Link Copied
लिप कलर गाइड
लिपस्टिक में कुछ नए शेड्स आजकल पॉप्युलर हैं और ट्रेंड में भी. आप भी ये ट्रेंडी शेड्स अपनाएं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर.
पिंक लिपस्टिक
- आपको रेड लिपस्टिक लुक पसंद नहीं है तो उसका लेटेस्ट रिप्लेसमेंट है पिंक लिप्स. पिंक लिपस्टिक आजकल इन है.
- ध्यान रखें कि अगर लाइट कलर का आउटफिट पहन रही हैं तभी पिंक लिपस्टिक लगाएं. पिंक आउटफिट के साथ पिंक लिपस्टिक को मैच करने की ग़लती न करें. ये बहुत लाउड लगेगा.
- इसी तरह मेकअप को सिंपल रखें. आई मेकअप न्यूड रखें या सिर्फ मस्कारा लगाएं. ब्लशऑन भी न करें.
- डे मेकअप के लिए पेस्टल पिंक लिपकलर सिलेक्ट करें. नाइट लुक के लिए आप ब्राइट पिंक अप्लाई कर सकती हैं.
- पिंक का शेड सिलेक्ट करते समय अपने कॉम्प्लेक्शन का भी ध्यान रखें. फेयर कॉम्प्लेक्शन वालों को ब्लू अंडरटोन वाले पिंक शेड का सिलेक्शन करना चाहिए, जबकि व्हीटिश या डार्क कॉम्प्लेक्शन पर रेड या ऑरेंज अंडरटोन वाले पिंक शेड्स अच्छे लगते हैं.
कोरल रेड
- कोरल लिपस्टिक ऑलटाइम फेवरेट मेकअप ट्रेंड है.
- ये सभी स्किन टोन पर सूट करता है और फेस को ब्राइट और क्लासी लुक देता है.
- चाहे शादी हो. कोई पार्टी या कोई भी ख़ास ओकेजन- कोरल लिपस्टिक हर ओकेजन के लिए परफेक्ट सिलेक्शन है.
- कोरल लिप्स को हैवी फेस मेकअप से मेसअप न करें. आई व चिक मेकअप को न्यूड रखें.
- फेयर स्किन हो तो कोरल का पीच शेड सिलेक्ट करें, जबकि डार्क स्किन वालों को पिंक बेस्ड कोरल लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए.
- इवनिंग या नाइट लुक के लिए मैट कोरल लिपस्टिक परफेक्ट होती है, जबकि मॉर्निंग या डे लुक के लिए ग्लॉसी कोरल शेड सिलेक्ट करें.
डार्क लिपस्टिक
- डार्क लिपस्टिक लुक अब बोल्ड या मोस्ट स्टाइलिश लुक का ही हिस्सा नहीं रह गया है.
- अब आप नॉर्मल ओकेज़न पर भी डार्क लिपस्टिक लगा सकते हैं.
- बेरी, डार्क ब्राउन, मैरून आदि डार्क शेड्स आजकल इन हैं.
- अगर लाइट कलर्स जैसे सॉफ्ट पिंक या ऑफ व्हाइट पहन रही हैं तभी डार्क लिपस्टिक लगाएं.
- डार्क शेड्स सिलेक्ट कर रहे हैं तो बैलेंस करने के लिए बाकी मेकअप नेचुरल रखें.
- लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले होंठों को मॉइश्चराइज़ करें. उसी शेड से होंठों को आउटलाइन करें. ब्रश से लिपस्टिक लगाएं.
लिप टिप्स
- होंठ बेहद संवेदनशील होते हैं और धूप का असर इन पर जल्दी पड़ता है. इसलिए लिपस्टिक ख़रीदते समय ध्यान रखें कि उसमें इन बिल्ट सनस्क्रीन ज़रूर हो.
- सर्दियों में बरगंडी, प्लम रेड जैसे डार्क कलर्स अच्छे लगते हैं, जबकि गर्मियों में शियर और ग्लॉसी लिपस्टिक अच्छी लगती हैं.
- लिप लाइनर के एप्लीकेशन को आसान बनाने के लिए लिप पेंसिल को हथेली पर रब करके हल्का-सा वॉर्म कर लें और होंठों को आउटलाइन करें.
- बेहतर होगा कि आउटलाइन करते समय अपनी कुहनियों को टेबल पर टिका लें. इससे आउटलाइन में पऱफेक्शन आएगा.
- अगर लिप ग्लॉस अप्लाई कर रही हैं तो इसे स़िर्फ होंठों के सेंटर में अप्लाई करें, वरना ये ब्लीड होकर फैल जाएगा.
- अगर आपके होंठ मोटे हैं तो ग्लॉसी और शाइनी लिपकलर्स से बचें. इसके बजाय मैटी लिपस्टिक इस्तेमाल करें.