- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
लिप करेक्शन (Lip Correction)
Home » लिप करेक्शन (Lip Correction)
लिप करेक्शन (Lip Correction)

लिप मेकअप से आप अपने होंठों को बना सकती हैं और भी ख़ूबसूरत. कैसे? आइए, हम आपको बताते हैं.
पतले होंठों को मोटा दिखाने के लिए: नेचुरल लिप लाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें. इसके बाद आउटलाइन के अंदर लिप कलर अप्लाई कर लें. लिप कलर के ऊपर हल्का-सा ग्लॉस लगाएं. इससे होंठ मोटे लगेंगे.
बड़े होंठों को छोटा दिखाने के लिए: होंठों के किनारे पर कंसीलर या फ़ाउंडेशन अप्लाई करें. इससे नेचुरल लिप लाइन हल्की हो जाएगी. अब लिप लाइन के अंदर की ओर आउटलाइन करें. अब इस आउटलाइन के अंदर ब्रश से मैट फिनिश वाली लिपस्टिक लगाएं.
शेपलेस होंठों को शेप देने के लिए: ऊपर के होंठों को आउटलाइन करें और क्यूपिड बो को पऱफेक्टली ‘वी’ शेप दें. निचले होंठों की नेचुरल लिप लाइन के थोड़ा बाहर आउटलाइन करें. इससे होंठ बैलेंस लगेंगे. आख़िर में डार्क शेड की मैट लिपस्टिक लगाकर होंठों को डिफ़ाइन करें.