Link Copied
लिसा हेडन पेरिस में अपने बेटे ज़ैक के साथ (Lisa Hydon Strolls In Paris Street With Her Son Zack)
अभिनेत्री लिसा हेडन अपने बेटे ज़ैक लालवानी के साथ पेरिस की सड़कों पर घूमती देखी गईं. क्वीन और हाउस़फुल 3 जैसी फिल्मों में अपने हुस्न और अदाओं की जलवे बिखेर चुकी लिसा हेडन मां बनने के बाद अपने नए रोल को ख़ूब एन्जॉय कर रही हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की सीज़्लिंग हॉट ब्यूटी लिसा हेडन 17 मई को ज़ैक को जन्म दिया. लिसा हेडन ने प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर बिकनी में फ़ोटो शेयर किया था, जो इंटरनेट पर वॉयरल हो गई थी.