Close

लिसा रे को लगी चोट; कहा,’बच्चे हैं सेहत के लिए हानिकारक’ (Lisa injured her Leg; says, ‘Kids are injurious to your health’)

Lisa Ray
लिसा के पैर में लगी चोट

लिसा रे को पैरों में चोट लग गयी है.ना ही चोट लगी है बल्कि उन्हें तो वैसाखी का सहारा भी लेना पड़ रहा है.जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं,जिसमे लिसा के पैरों में गंभीर चोट नज़र आ रही है. लिसा ने पोस्ट में लिखा है,' बच्चें वाकई में आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं,बस यही मुझे कहना है'.इसका मतलब है की लिसा को चोट उनकी बेटियों की वजह से लगी है.

Lisa Ray
कहा, बच्चों की वजह से लगी चोट
Lisa Ray
Lisa Ray
Lisa Ray
बच्चे हैं सेहत के लिए हानिकारक !

लिसा रे की दो जुड़वाँ बेटियां हैं,जिनके नाम सूफी और सोलेल हैं.दोनों की तस्वीरें अक्सर लिसा अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.46 की उम्र में लिसा सरोगसी से जुड़वाँ बेटियों की माँ बनी थीं.

Lisa Ray
लिसा रे की दो जुड़वाँ बेटियां
Lisa Ray
Lisa Ray Childrens
Lisa Ray Childrens

आपको बता दें लिसा एक कैंसर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं.साल 2009 में लिसा इस दर्द से गुज़री थीं.साल 2010 में लिसा ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इससे मुक्ति तो पायी थी लेकिन उस बीमारी को लेकर लिसा आज भी सतर्क रहती हैं,और अपने खानपान का काफी ध्यान रखती हैं.लिसा की इस बीमारी पर एक किताब भी छप चुकी है.

Lisa Ray

लिसा पर लिखी गयी किताब लोगों को काफी पसंद आयी थी .उनके फैंस ने उन्हें एक मज़बूत महिला कहकर सम्बोधित किया है.कुछ दिन पहले लिसा क्रिसमस की तैयारियों को लेकर काफी उत्साहित थी.घर में सजावट भी शुरू हो गयी थी,लेकिन अब लगता है इन वैसाखियों के साथ लिसा को क्रिसमस सेलिब्रेट करने में थोड़ी निराशा तो जरूर होगी।

Share this article