Close

लॉकडाउन फेज़ 2 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश (Lockdown Phase2: Center Released New Guidelines On What Opens And What Will Remain Closed)

देश में लॉकडाउन का दूसरा फेज़ शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदीजी ने इसकी अवधि 3 मई तक रखी है, पर यह भी कहा है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ क्षेत्रों में छूट दी जाएगी, पर उसमें भी कुछ पाबंदियां होंगी. क्या खुला रहेगा और क्या बंद आइये देखते हैं.

India Lockdown 2.0

20 अप्रैल से इन्हें मिलेगी छूट

  • किराना दुकानें और फल सब्जी की दुकानें, साफ़ सफाई का सामान बेचनेवाली दुकानें
  • डेयरी, मीट मछली की दुकानें
  • कुरियर, ई कॉमर्स सर्विसेज़
  • प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक और कार्पेंटर्स को मिलेगी काम करने की छूट
  • आईटी कंपनियों के ऑफिस भी 50% स्टाफ के साथ खुलेंगे
  • गांवों में उद्योग धंधे खुलेंगे
  • हाइवे पर दुकानें और ढाबे खुलेंगे
  • केवल सरकारी गतिविधियों के लिए काम करनेवाले डाटा और कॉल सेंटर्स
  • प्राइवेट सिक्योरिटीज और मेंटेनेंस सर्विसेज़

ज़िला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि वो लोगों और सामान की डिलीवरी, आवाजाही का इंतज़ाम करें. क्योंकि ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होंगी. बस, ट्रेन, मेट्रो आदि पहले की तरह बंद रहेंगे. साथ ही हॉट स्पॉट के इलाकों में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.

India Lockdown 2.0

गांवों में शुरू करेंगे ये काम

  • गांवों में ईट भट्ठी और फ़ूड प्रोसेसिंग शुरू होगी.
  • कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस सर्विसेज़ शुरू होंगी.
  • पॉल्ट्री फार्म शुरू होंगे.
  • फिशिंग आदि से जुड़ी सर्विसेज़ शुरू होंगी.
  • दूध का कलेक्शन, प्रोसेसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसपोर्ट शुरू होगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर मनरेगा का काम शुरू कर सकते हैं.

3 मई तक बंद रहेंगी ये सेवाएं

  • सभी घरेलु और विदेशी उड़ानें
  • यात्री ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानि मेट्रो ट्रेन और बसें बंद रहेंगी
  • सभी तरह के एजुकेशन सेंटर, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज आदि
  • ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवाएं बंद रहेंगी
  • सिनेमाहॉल, जिम, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल्स, थियेटर, बार आदि
  • किसी भी तरह के राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम

फोटो सौजन्य: ड्रीम्सटाइम्स

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: रामायण की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया ने शेयर की पीएम मोदी के साथ फोटो, लोगों से की ये गुज़ारिश (Ramayan Actress Dipika Chikhaliya Shares Pic With PM Modi And Gives This Message)

Share this article