Close

अपने डेब्यू शो के डायरेक्टर पर हारीं दिल, को-स्टार को जड़ा थप्पड़, जानें टीवी की संध्या बींदणी से जुड़े किस्से (Lost Heart on Director of Her Debut Show, Slapped Co-Star, Know Stories Related to TV’s Sandhya Bindani)

छोटे पर्दे की दुनिया में सीरियल 'दीया और बाती हम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका सिंह ने संध्या बींदणी की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. उनकी अदायगी इतनी दमदार थी कि लोग उनके दीवाने हो गए थे. हालांकि टीवी की इस संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह की असल ज़िंदगी से कुछ ऐसे किस्से जुड़े हैं, जिनके बारे में जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा. जी हां, अपने ही डेब्यू शो के डायरेक्टर पर दिल हारने से लेकर अपने को-स्टार को थप्पड़ मारने तक, आइए जानते हैं दीपिका सिंह से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

दीपिका का जन्म दिल्ली में 26 जुलाई 1989 को हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट का कोर्स किया. भले ही उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की हो, लेकिन उनकी दिलचस्पी हमेशा से ही एक्टिंग में रही, लिहाजा उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली. यह भी पढ़ें: इसलिए ‘संध्या बिंदणी’ ने छोड़ी टीवी की दुनिया, ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह ने बताई वजह (That’s Why ‘Sandhya Bindani’ Left TV World, ‘Diya Aur Baati Hum’ Fame Deepika Singh Told The Reason)

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद दीपिका सिंह ने साल 2011 में सीरियल 'दीया और बाती हम' से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया. इस सीरियल में दीपिका ने संध्या कोठारी का किरदार निभाया और अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. इस सीरियल के बाद उन्हें कई और सीरियल व फिल्म में भी देखा जा चुका है.

जब दीपिका सिंह 'दीया और बाती हम' में काम कर रही थीं तो शूटिंग के दौरान इस सीरियल के डायरेक्टर रोहित राज गोयल पर वो अपना दिल हार गईं. दीपिका को जहां रोहित राज गोयल से मोहब्बत हो गई तो वहीं रोहित भी दिल ही दिल में दीपिका को चाहने लगे थे. दोनों रोजाना करीब 12 से 18 घंटे एक साथ बिताते थे, लेकिन अपने दिल की बात कहने से दोनों कतरा रहे थे.

बताया जाता है कि दोनों हर मंगलवार को एक साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे और जब दोनों के अफवाह की खबरें उड़ीं तो रोहित परेशान हो गए. अफेयर की अफवाहों के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए और फिर साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दीपिका ने साल 2017 में बेटे को जन्म दिया और बच्चे की परवरिश के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: जब टीवी की ‘संध्या बिंदणी’ यानी दीपिका सिंह को स्कूल प्रिसिंपल ने मारा था ताना, पिता के दिवालिया होने से घर पर टूट पड़ा था दुखों का पहाड़ (When TV’s ‘Sandhya Bindani’ Deepika Singh Was Taunted by School Principal, Family had Faced from Financial Crisis due to Bankruptcy of Her Father)

गौरतलब है कि अपने डेब्यू सीरियल की शूटिंग के दौरान सिर्फ उन्हें उनका लाइफ पार्टनर ही नहीं मिला, बल्कि वो विवादों में भी फंसी थीं. दरअसल, सीरियल में इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने को-स्टार अनस राशिद को ज़ोरदार थप्पड़ मारा था. उस घटना के बाद संध्या बींदणी ने शो छोड़ने की धमकी तक दे दी थी. इतना ही नहीं उस घटना के बाद से दीपिका और अनस के बीच कई महीने तक बातचीत भी नहीं हुई थी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article