ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगने के बाद लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब एक साथ दिखाई दे रहे हैं. लवबर्ड को साथ देखकर फैंस भी बहुत खुश हैं. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई एयरपोर्ट से एक साथ से बाहर आते हुए दिखाई दिए.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक दूसरे को डेट कर रहे लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में मुंम्बई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. कपल को साथ में देखकर ऐसा फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि जैसे वे किसी वेकेशन से वापस लौटे हों. एक्टर्स को साथ में देखकर पैपराजी और उनके चाहने वालों ने उनकी फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बहुत प्यारे लग रहे थे. क्लिक की गई तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फुल स्लीव की ब्लू कलर की टी शर्ट और सफ़ेद कलर की ट्रैक पैंट पहनी हुई है.
दूसरी ओर कियारा वी-नेक बाली ग्रीन कलर की फुल-स्लीव टॉप में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने ब्लू जींस के साथ पेयर किया था.
लवबर्ड ने अपने कैजुअल और एथलीजर लुक को स्नीकर्स पहनकर पूरा किया.
पपराजी अकाउंट से शेयर किए कपल के इस वीडियो पर यूजर अपना प्यार लूटा रहे हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि वे बाहर ही क्यूट लग रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है दोनों को साथ में देखकर बहुत सुकून मिलता है. ऐसी ही एक और ने क्यूटेस्ट कपल लिखा है