जब से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबर सोशल मीडिया पर छाई है, तब से सिन्हा परिवार भी सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने अपने पैरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को शादी की सालगिरह विश करते हुए अपनी बहन को फ्रेम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
एक्टर जहीर इकबाल संग इंटर फेथ मैरिज करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को बेशक उनका प्यार मिल गया हो लेकिन भाई लव सिन्हा के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा को इंटर फेथ मैरिज करने पर जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
बहन सोनाक्षी की शादी में उनके भाई कहीं भी नजर नहीं आए. लव सिन्हा तो बहन की शादी में शामिल ही नहीं हुए। पूछे जाने पर लव सिन्हा ने शादी में शामिल होने के सवाल पर अलग अलग बयान दिए. वहीं ऐक्ट्रेस के दूसरे भाई कुश सिन्हा ने ये बयान दिया कि वे शादी में आए थे लेकिन मीडिया के सामने नहीं आए.
हाल ही में लव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को शादी की साल गिरह की बधाई दी. पैरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी विश करते हुए भी लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी सिन्हा से अपनी नाराज़गी जाहिर कर ही दी.
सोशल मीडिया पर वेडिंग एनिवर्सरी विश करते हुए लव सिन्हा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें माता-पिता के साथ वे और उनके भाई कुश है. इस फोटो से सोनाक्षी सिन्हा गायब हैं.
लव ने फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है - मेरे अमेजिंग माता-पिता को शादी की सालगिरह की बहुत सारी शुभकामनाएं। हमें आपके बच्चे होने पर गर्व है. आपके साथ बिताए किए गए हर पल के लिए हम आपके आभारी हैं.
लव सिन्हा का ये दूसरा पोस्ट है. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा के ससुर के बारे में एक पोस्ट किया था। हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया था.