Link Copied
wao! रेड कारपेट पर करीना का रेड हॉट लुक! (Golden Rose Awards: Red hot look of Kareena Kapoor Khan)
मॉम टू बी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मैटर्निटी लुक हमेशा सुर्खियों में रहता है. गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स में यूं तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस थीं, लेकिन जैसे ही करीना रेड गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं, वैसे ही सभी की निगाहें उन पर जा टीकीं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करीना रेड आउटफिट में बेहद ही ग्लैमरस और हॉट लग रही थीं. चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो करीना की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. देखें करीना की ये तस्वीरें.