Close

Sanjay Dutt-Madhuri Dixit’s Break Up: गिरफ्तारी के बाद टूटा था माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का रिश्ता, हुई दोनों की राहें अलग, हुआ दोनों के बीच अलगाव (Madhuri Dixit Broke Up With Sanjay Dutt After He Arrest)

एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक दूसरे के प्यार में पागल थे. फिल्म 'साजन' के दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था. माधुरी और संजय ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में संजय दत्त का नाम आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. और जेल से आने के बाद माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से दूरी बना ली.

'मेरी सहेली' के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट बनकर आए फिल्म पत्रकार और लेखक हनीफ जावेरी ने माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलगाव की वजह बताई है कि माधुरी, संजय के जेल जाने के कारण उनसे दूर हो गईं. हनीफ ने ये दावा किया है कि उन्होंने खुद देखा है कि एक फिल्मी पार्टी में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ फोटो खिंचवाने से बच रही थीं.

मेरी सहेली के पॉडकास्ट में हनीफ जावेरी ने बताया कि जब संजय दत्त ठाणे जेल में थे, तब फिल्म इंडस्ट्री ने एक्टर को सपोर्ट करते हुए उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया था. लेकिन माधुरी दीक्षित ने इसमें शामिल नहीं हुईं. बाद में जब संजय जमानत पर रिहा हुए, तो अफजल खान, जो फिल्म 'महानता' के निर्देशक थे, ने एक पार्टी रखी. माधुरी दीक्षित भी उस पार्टी में शामिल हुईं थीं. पार्टी में मैं भी मौजूद था. एक तरफ स्टेज था और दूसरी तरफ एक मेज और कुछ कुर्सियां थीं। मैं वहीं बैठा था। मैंने देखा कि माधुरी अपनी सेक्रेटरी और कुछ लोगों के साथ अंदर आईं, लेकिन स्टेज पर जाने के बजाय, वे वहीं पर रुक गईं और मेरे पास आकर बैठ गईं.

माधुरी की नज़र स्टेज पर मौजूद संजय दत्त पर पड़ी. वे बेचैन लग रही थीं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे साफ तौर पर संजय दत्त से बचने की कोशिश कर रही थीं. मुझे लगा कि वे जल्द ही स्टेज पर जाएंगी. लेकिन माधुरी स्टेज पर फिल्म की टीम के साथ शामिल होने के बजाय अपने साथ आए लोगों के साथ वापस चली गईं.

पार्टी में मौजूद सभी फोटोग्राफर संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद माधुरी और संजय की पहली तस्वीर के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मुझे पता था कि माधुरी वहां से क्यों चली गईं. क्योंकि माधुरी दीक्षित संजय दत्त के साथ फोटो नहीं खिंचवाना चाहती थीं.

हनीफ जावेरी ने ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स भी यही चाहते थे माधुरी शादी करके सेटल हो जाए.और फिर जब संजय की गिरफ्तारी हुई, तो माधुरी ने संजय दत्त से अलग होना ही बेहतर समझा. क्योंकि संजय दत्त के केस में उनका नाम आने का डर था। आखिरकार डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ माधुरी की शादी हुई. और संजय दत्त ने भी मान्यता से शादी करके अपना घर बसा लिया. आज दोनों अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

बॉलीवुड के और भी लव सीक्रेट्स जानने के लिए क्लिक करें मेरी सहेली के यूट्यूब चैनल पर

https://youtu.be/1-m9-XdJ6X0?si=ghvozIrjj3Vq2z93

Share this article