Close

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर महिमा चौधरी का रिएक्शन देख भड़क उठे लोग, कहा असंवेदनशीलता की भी हद होती है! (Mahima Chaudhary Gets Trolled Over Her Reaction To Mandira Bedi’s Husband Raj Kaushals’s Death)

मंदिर बेदी के पति और इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल की आकस्मिक मौत से सभी बेहद दुखी हैं और अपने अपने तरीक़े से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडीयो तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें मीडिया ने पहले तो उनकी व उनके बच्चों की पिक्स क्लिक की और उसके बाद उनसे मंदिर के पति की मौत पर रिएक्शन मांगा, क्योंकि राज महिमा के भी काफ़ी अच्छे दोस्त थे, लेकिन महिमा ने जिस अंदाज़ में अपनी बात कही उससे लोग ख़ासे नाराज़ दिखे. इस वीडीयो को देख लोग उनको ट्रोल करने लगे. लोगों का कहना है कि महिमा ऐसे हंसते हुए रिएक्शन दे रही है जिससे उनकी असंवेदनशीलता का पता चलता है.

Mahima Chaudhary

महिमा ने मीडिया को बताया कि किस तरह राज कौशल मोटरसाइकल पर घूमा करते थे और महिमा ने अपने मोबाइल में राज के बचपन की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई. महिमा अपने तरीक़े से राज को याद कर रही थीं पर लोगों को उनका तरीक़ा पसंद नहीं आया!

https://www.instagram.com/p/CQvmWKtDIiS/?utm_medium=copy_link

महिमा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद वो खुद जाएंगी मंदिरा से मिलने. ये बेहद दुखद है उनके दो छोटे बच्चे हैं. लेकिन लोगों का ध्यान महिमा की मुस्कुराहट पर जा रहा था कि ये अफ़सोस मनाने का कौन सा तरीक़ा है.

Mahima Chaudhary

इतना ही नाहीं इस बीच कई लोगों का ध्यान महिमा की बेटी की क्यूटनेस ने भी खींचा. लोग कहने लगे कि उनकी बेटी बेहद प्यारी है…

Mahima Chaudhary

हालाँकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपने दोस्त की अच्छी यादें याद करते समय चेहरे पे मुस्कान अपने आप आ जाती है, लोग बेवजह जज करने लगते हैं.

Raj Kaushals
Mahima Chaudhary

Photo/video Courtesy: Instagram (All Photos)/viralbhayani

यह भी पढ़ें: तीसरी बार मम्मी बनी लीज़ा हेडन, घर आई नन्ही परी, बेहद ख़ास अंदाज़ में दी ये गुड न्यूज़! (Good News! Lisa Haydon Blessed With A Baby Girl)

Share this article