मंदिर बेदी के पति और इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल की आकस्मिक मौत से सभी बेहद दुखी हैं और अपने अपने तरीक़े से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडीयो तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें मीडिया ने पहले तो उनकी व उनके बच्चों की पिक्स क्लिक की और उसके बाद उनसे मंदिर के पति की मौत पर रिएक्शन मांगा, क्योंकि राज महिमा के भी काफ़ी अच्छे दोस्त थे, लेकिन महिमा ने जिस अंदाज़ में अपनी बात कही उससे लोग ख़ासे नाराज़ दिखे. इस वीडीयो को देख लोग उनको ट्रोल करने लगे. लोगों का कहना है कि महिमा ऐसे हंसते हुए रिएक्शन दे रही है जिससे उनकी असंवेदनशीलता का पता चलता है.
महिमा ने मीडिया को बताया कि किस तरह राज कौशल मोटरसाइकल पर घूमा करते थे और महिमा ने अपने मोबाइल में राज के बचपन की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई. महिमा अपने तरीक़े से राज को याद कर रही थीं पर लोगों को उनका तरीक़ा पसंद नहीं आया!
महिमा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद वो खुद जाएंगी मंदिरा से मिलने. ये बेहद दुखद है उनके दो छोटे बच्चे हैं. लेकिन लोगों का ध्यान महिमा की मुस्कुराहट पर जा रहा था कि ये अफ़सोस मनाने का कौन सा तरीक़ा है.
इतना ही नाहीं इस बीच कई लोगों का ध्यान महिमा की बेटी की क्यूटनेस ने भी खींचा. लोग कहने लगे कि उनकी बेटी बेहद प्यारी है…
हालाँकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपने दोस्त की अच्छी यादें याद करते समय चेहरे पे मुस्कान अपने आप आ जाती है, लोग बेवजह जज करने लगते हैं.
Photo/video Courtesy: Instagram (All Photos)/viralbhayani