Close

मैं तो मम्मी की ज्वेलरी भी गर्लफ्रेंड्स को दे देता था- रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा शो में किया शॉकिंग खुलासा, बताया कि बहन के कपड़े तक गर्लफेंड्स को गिफ्ट किए हैं (Main Toh Mummy Ki Jewellery Bhi Girlfriends Ko De Deta Tha – Ranbir Kapoor Makes Shocking Rvelations In The Kapil Show)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Show) नए कलेवर के साथ 30 मार्च को लॉन्च हो रहा है. इसके पहले ही एपिसोड में कपूर खानदान (Kapoor khandan) नजर आनेवाला है. शो के ओपनिंग एपिसोड में नीतू कपूर (Neetu Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) फीचर करनेवाले हैं और शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है और कपूर खानदान इसमें जिस तरह एक दूसरे  की टांग खिंचाई करता नजर आ रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये एपिसोड बहुत ही इंटरेस्टिंग होनेवाला है. इस एपिसोड में रणबीर ने कई शॉकिंग खुलासे भी किए हैं.

शो में रणबीर कपूर ने कई सारे मजेदार खुलासे किए. और बताया कि कैसे वह मां की ज्वेलरी अपनी गर्लफ्रेंड्स को दिया करते थे. शो में जैसे ही रणबीर रिबन काटते हैं, कपिल शर्मा और सभी मस्ती के मूड में आ जाते हैं. कपिल रणबीर से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी बहन रिद्धिमा के कपड़े गर्लफ्रेंड्स को दिए हैं. इस पर रणबीर कहते हैं, मैंने तो मम्मी की ज्वेलरी भी दी हैं. रिद्धिमा के कपड़े भी वो अपनी गर्लफ्रेंड्स को दे दिया करते थे. इस पर रिद्धिमा रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि हमारा जेनरेशन ने खूब मजे किए.

इसके बाद अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) रणबीर कपूर से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी राहा के डायपर चेंज किए हैं? इस पर एक्टर कहते हैं, मैं बर्प स्पशलिस्ट था. यानी बेटी को डकार दिलाने में वो एक्सपर्ट थे. इसके बाद नीतू भी राहा और रणबीर की बॉन्डिंग के बारे में बात करती हैं. उन्होंने बताया कि जब राहा (Raha) रूम में एंटर करती है तो रणबीर के चेहरे पर चमक आ जाती है. रणबीर यह भी कहते हैं कि वह राहा को इस शो में लाने के लिए बेताब हैं.

इसके बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी गुत्थी के गेटअप में एंट्री लेते हैं और फिर प्रोमो में इतने फनी मोमेंट्स की झलक दिखाई देती है कि लोग शो का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं ताकि उनका एंटरटेनमेंट दोबारा शुरू हो सके.

बता दें कि कपिल शर्मा के (Kapil Sharma)  कॉमेडी शो का नया सीजन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show)  के नाम से जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बार शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस शो में 7 साल बाद सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो रही है, जिसकी वजह से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Share this article