क्या ख़ास है रिलायंस जियो में?
- 31 दिसंबर,2016 तक मुफ़्त मिलेंगी जियो की सेवाएं. - जियो के फोन से कॉल करने पर कभी चार्ज नहीं लगेगा. - 149 से लेकर 4999 रुपए तक के मंथली प्लान होंगे. - 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड तक की स्पीड का भी वादा किया है कंपनी ने.50 रुपए में 1 जीबी- सबसे सस्ता इंटरनेट
- 4जी के ग्राहकों के लिए वॉइस कॉल मुफ़्त रहेगी. - देशभर में रोमिंग का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. - इंटरनेट की कीमतें बेहद कम यानी 50 रुपए में 1 जीबी होंगी. - ज़्यादा इस्तेमाल पर दरें घटती जाएंगी. - ये दरें दुनिया में सबसे सस्ती होंगी. - स्टूडेंट्स को 25% ज़्यादा डाटा मिलेगा.
Link Copied