Close

मेकअप असेंशियल्स

फेस

2 - लाइट पिंक ब्लशर अप्लाई करें, क्योंकि यह आपको नेचुरल लुक देगा. डार्क पिंक चीक्स के एप्पल्स को हाई लाइट करेगा, तो आप यह भी ट्राई कर सकती हैं. - मैट कॉम्पैक्ट भी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह स्किन के एक्स्ट्रा शाइन को कवर करके फ्रेश लुक देता है और मेकअप को भी सील करता है. - इंस्टेंट हाइड्रेशन के लिए फेस मिस्ट ज़रूर रखें. - लाइट ब्रॉन्ज़र आपके फेस को हल्का-सा शीन देगा, जिससे आप और भी ख़ूबसूरत लगेंगी. - फेस को स्लीक व ओवल लुक देने के लिए अपने चीक्स के एप्पल पर लाइट कलर यूज़ करें और इसे डार्कर शेड के साथ ब्लेंड करें. आपके चीकबोन्स को यह परफेक्ट शेप देगा. - फेस और नेक के लिए लूज़ शिमर पाउडर का लाइट शेड अप्लाई करें और चीकबोन्स को हाई दिखाने के लिए डार्क ब्रॉन्ज़र के साथ ब्लेंड करें.

आईज़

4 - मैटालिक स्मोकी आईज़ के लिए ब्रॉन्ज़ आईशैडो परफेक्ट है. इसे आप चीक हाईलाइटर की तरह भी यूज़ कर सकती हैं. - ज्वेल टोन आईलाइनर्स और आईशैडो से अपनी आंखों को डिफाइन करें. इसमें ब्लू, पर्पल और ग्रीन के शेड्स बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं. - अगर आपको फॉल्स आईलैशेज़ पसंद नहीं, तो वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा यूज़ करें. - बोल्ड और विंग्ड लुक के लिए जेल आईलाइनर यूज़ करें.

लिप्स

1 - मॉइश्‍चराइज़िंग लिप बाम आपको लिपस्टिक के लिए परफेक्ट बेस देगा. साथ ही यह लिप्स को सॉफ्ट और स्मूद भी रखता है. - ईवनिंग लुक के लिए कोरल लिप कलर का इस्तेमाल करें. इसके साथ विंग्ड आईलाइनर लुक ट्राई करें. - रेड लिपस्टिक हमेशा से ही सेंसुअल और सेक्सी मानी जाती है. स्ट्रॉन्ग ईवनिंग लुक के लिए आप रेड मैट लिपस्टिक भी यूज़ कर सकती हैं. - अगर ग्लॉस और शाइनी लिप्स पसंद हैं, तो पिंक लिप कलर्स पर ग्लॉस अप्लाई करें.  

Share this article