अपने बेबाक बयान और गुस्सैल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाली जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 'वी द वुमन' (We The Woman) इवेंट में फिर ऐसी बात कह दी है कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. जया बच्चन को लगता है कि शादी अब आउटडेटेड यानी पुरानी परंपरा हो गई है और वह नहीं चाहती कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा शादी करे.

वी द वुमेन' इवेंट में जया शामिल हुई जया बच्चन से जब होस्ट ने ये सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि शादी आउटडेटेड परंपरा है. तुंरत जवाब देते हुए जया बच्चन कहतीं है- हां. जया बच्चन ने कहा कि लाइफ को बस एन्जॉय करो. मैं नहीं चाहती कि मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा शादी करे. हां बिल्कुल. मैं नानी हूं.

जया बच्चन ने कहा कि नव्या 28 साल की होने वाली हैं. और आजकल के बच्चों की परवरिश कैसे की जानी चाहिए? यह सलाह देने के लिहाज से वे बहुत सीनियर हैं. जया बच्चन ने स्वीकार किया कि नई पीढ़ी के बच्चे उनसे बहुत स्मार्ट हैं. वे आपको पीछे छोड़ सकते हैं.

जया बच्चन ने शादी वाली बात को लड्डू वाले उदाहरण से समझाते हुए कहा- आप इसे खाएंगे तो मुसीबत में पड़ जाएंगे, अगर नहीं खाएंगे तो भी पछताएंगे. बता दें कि जया बच्चन अपनी प्रोग्रेसिव सोच के लिए जानी जाती हैं और उन्हें हमेशा अपने विचार खुलकर रखने के लिए जाना गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि जो नव्या नवेली नंदा अभिषेक बच्चन की भांजी हैं. नव्या अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी है. नव्या नवेली नंदा ने विदेश में पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग को अपना करियर बनाने की बजाय बिजनेस की दुनिया में अपना कदम बढ़ाया है.
