Close

बिग बॉस के घर में रचाई शादी, फिर हुआ तलाक, कंट्रोवर्सी से भरी है सारा खान की ज़िंदगी (Married in Bigg Boss House, Then Divorced, Sara Khan’s Life is Full of Controversies)

छोटे पर्दे के सीरियल 'सपना बाबुल का बिदाई' की साधना यानी सारा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस सीरियल की बदौलत घर-घर में मशहूर होने वाली सारा खान की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव और विवादों से घिरी रही है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में पहले शादी रचाई थी, फिर उनका तलाक हो गया. आइए जानते हैं छोटे पर्दे की फेमस बहुओं में शुमार सारा खान के जीवन से जुड़ी कंट्रोवर्सीज के बारे में...

सारा खान ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में सीरियल 'सपना बाबुल का बिदाई' से की थी. जिसमें उन्होंने साधना का किरदार निभाया था और इसी किरदार की बदौलत वो घर-घर में पॉपुलर हुईं. इस हिट शो के बाद एक्ट्रेस को 'ससुराल सिमर का', 'कवच' और 'विदाई' जैसे कई सीरियल्स में देखा गया. यह भी पढ़ें: दूसरी बार दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं ‘बिदाई’ फेम सारा खान, जल्द ही बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग लेंगी सात फेरे (‘Bidaai’ fame Sara Khan is ready to become a bride second time, will soon tie a knot with boyfriend Shantanu Raje)

हालांकि उनकी लाइफ में विवादों का सिलसिला तब शुरु हुआ, जब उन्होंने छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इसी शो के दौरान उनके नाम के साथ कंट्रोवर्सीज़ जुड़ने लगीं. शो में अली मर्चेंट के साथ सारा की नज़दीकियां बढ़ने लगीं और जल्द ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. इसके बाद दोनों ने बिग बॉस के घर में ही शादी रचा ली.

बिग बॉस के घर में शादी करने के बाद जब दोनों शो से बाहर आए तो उनके बीच मनमुटाव होने लगा. उनके बीच दूरियां इतनी जल्दी इस कदर बढ़ गईं कि सारा और अली ने महज दो महीने में ही अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया. शादी को लेकर अली ने यह कहा था कि शो में सारा से शादी करने के लिए उन्हें मेकर्स से पैसे मिले थे, लेकिन सारा ने इस बात से इनकार किया था. 

इसके अलावा बताया जाता है कि एक बार जब सारा खान पाकिस्तान गई थीं, तब उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से काफी ट्रोल किया गया था. इसका खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो एक शूट के लिए पाकिस्तान गई थीं तो वहां अपने होटल की लॉबी में वो शॉर्ट्स पहनकर घूम ही थीं. उन्हें उस ड्रेस में देखकर लोग उन्हें अजीब तरीके से घूरने लगे थे, जिसके चलते उन्हें कपड़े बदलने पड़े.

इतना ही नहीं उनका नाम विवादों में उस वक्त भी घिरा जब बाथटब में नहाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आपको बता दें कि खुद एक्ट्रेस ने ही अपने उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया था, लेकिन उनके डिलीट करने से पहले वीडियो वायरल हो चुका था. यह भी पढ़ें: फेक शादी से लेकर लेस्बियन किस तक, जानें सारा खान के फेमस विवाद (From Fake Marriage To Lesbian Kiss, Know The Famous Controversy Of Sara Khan)

गौरतलब है कि जब इस वीडियो को लेकर विवाद होने लगा तब सारा ने सफाई देते हुए कहा था कि उस वीडियो को उनकी बहन ने गलती से अपलोड कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उसमें ऐसा कुछ नहीं था, जिसे लेकर इतना बवाल किया गया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने पूजा बोस को किस करते हुए अपनी एक फोटो इंटरनेट पर शेयर की थी, जिसे लेकर भी जमकर बवाल हुआ था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article