मी़डिया में छपी ख़बर के अनुसार द इंडियन फिल्म एंड टेलिविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन को आलोकनाथ का बयान असंतोषजनक लगा और उसी के बाद इस संस्था ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लॉइज़ को आलोकनाथ व साजिद खान के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश दिया. द इंडियन फिल्म एंड टेलिविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने बताया,'' आलोक नाथ द्वारा असंतोषजनक जवाब मिलने के बाद हमने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लॉइज़ को संपर्क किया. साजिद ने तो हमारी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया. ''
आपको याद दिला दें कि #MeToo अभियान के तहत 90 के दशक के टीवी प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने अलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था. विंटा ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपने साथ बीती घटना का जिक्र किया था. इसी तरह फिल्म निर्देशक साजिद ख़ान पर भी दो-तीन एक्ट्रेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. हम आपको बता दें कि सिर्फ़ आलोकनाथ और साजिद ख़ान को ही शो कॉज़ नोटिस नहीं दिया गया है. सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को भी नोटिस भेजा गया है. डायरेक्टर विकास बहल ने नोटिस का जवाब दे देते हुए अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को ग़लत बताया है. उन्होंने एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि जब तक आरोप सिद्ध न हो जाएं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाई न की जाए.
ये भी पढ़ेंः Shocking: ये क्या हो गया है आयशा टाकिया को (Ayesha Takia New Look Will Shock You)
Link Copied
