मिलिंद और अंकिता की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें से एक तस्वीर में अंकिता के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और पीछे मिलिंद खड़े हैं. इसके साथ हैशटैग में मेहंदी और वेडिंग लिखा गया है.
भले ही अंकिता और मिलिंद की ओर से शादी को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ख़बरों की मानें तो दोनों पहले से ही अलीबाग मे हैं जहां दोनों सात फेरे लेने वाले हैं.
वायरल होती इन तस्वीरों में फूलों से सजते हुए घर और आस-पास की सजावट को देखकर यही लगता है कि ये सारी तैयारियां दोनों की शादी के लिए ही की गई हैं. इन तस्वीरों से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मिलिंद बेहद रॉयल तरीके से शादी करने जा रहे हैं.
बता दें कि अंकिता 27 साल की हैं जबकि मिलिंद 52 साल के. दोनों क़रीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों का अफेयर उम्र की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुका है.
गौरतलब है कि इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों की यह शादी सिर्फ 3 साल तक ही चली.
यह भी पढ़ें: देखिए ऐश्वर्या और अभिषेक के नए आलिशान घर के अंदर की तस्वीरें
Link Copied
