वैसे मीशा और जैन के साथ-साथ उनकी मां मीरा कपूर भी किसी न किसी कारणों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा. असल में मीरा अपनी किसी फ्रेंड से मिलने गईं थीं. वहां मौजूद मीडिया को मीरा ने पूरी तरह इग्नोर कर दिया और रिक्वेस्ट करने पर भी पिक्चर पोज नहीं किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही मीरा ट्रोल होने लगीं. लोगों को मीरा का यह एटिट्यूड पसंद नहीं आया. यूजर ने कहा कि मीरा ऐसे बिहेव कर रही हैं, जैसे कि वे कोई स्टार हैं. इसके अलावा एक मैगजीन के लिए कवर शूट करने पर भी मीरा को फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. असल में एक इंटरव्यू में मीरा ने कहा कि वे नेपोटिज़्म को गलत मानती हैं. ऐसे में फैन्स ने कहा कि इतनी बड़ी मैगजीन के कवर पर वे स्टार वाइफ होने के कारण ही आ पाई हैं, ऐसे में ये नेपोटिज़्म नहीं तो क्या है....
ये भी पढ़ेंः निक का स्वभाव बिल्कुल मेरे पापा जैसा हैः प्रियंका चोपड़ा (I Feel I Have Married Someone Who Is My Dad’s Chhavi: Priyanka Chopra)
Link Copied
