Link Copied
भाई ज़ैन को शेरनी बन डरा रही हैं शाहिद कपूर की बेटी मीशा, देखें मीशा और ज़ैन के क्यूट पिक्स (Mira and Shahid Kapoor’s daughter Misha roars in new pic)
शाहिद कपूर के दोनों बच्चे मीशा कपूर और ज़ैन कपूर इंटरनेट के फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. दोनों की पिक्स सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. शाहिद और मीरा भी अक्सर फैन्स के साथ मीशा और ज़ैन की तस्वीर शेयर करके उनके बारे में अपडेट देते रहते हैं. शाहिद की पत्नी मीरा तो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा की इस तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उनके बच्चे ज़ैन और मीशा एक साथ कितनी मस्ती करते हैं. हाल ही में मीरा ने अपने दोनों बच्चों की कुछ नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. हमेशा की तरह ये पिक्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पिक्स में शाहिद व मीरा के दोनों बच्चें यहां इतने प्यारे लग रहे हैं कि इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट और लाइक्स की बारिश हो रही है. दरअसल, इन तस्वीरों में ज़ैन और मीशा आपस में खेलते नजर आ रहे हैं. पिक्स में मीशा शेरनी बनी नजर आ रही हैं. अब जब मीशा शेरनी बनी हैं तो जोर से दहाड़ेंगी भी... तभी तो एक तस्वीर में क्यूट मिशा प्यार से रोर करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने भाई के साथ खेलती दिख रही हैं. मीरा कपूर द्वारा शेयर की गई तीसरी पिक में मीशा आराम से सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. मीशा को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि, वह जंगल की रानी की तरह व्यवहार कर रही हैं, लोगों को मीशा का यह निडर अंदाज खूब पसंद आ रहा है. मीशा को देखकर लग रहा है कि, जैसे वह अपने स्कूल के किसी इवेंट के लिए इस तरह से तैयार हुई हैं. वैसे मीशा का यह लुक उनपर बहुत अच्छा लग रहा है. आप भी देखें पिक्स...
वैसे मीशा और जैन के साथ-साथ उनकी मां मीरा कपूर भी किसी न किसी कारणों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा. असल में मीरा अपनी किसी फ्रेंड से मिलने गईं थीं. वहां मौजूद मीडिया को मीरा ने पूरी तरह इग्नोर कर दिया और रिक्वेस्ट करने पर भी पिक्चर पोज नहीं किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही मीरा ट्रोल होने लगीं. लोगों को मीरा का यह एटिट्यूड पसंद नहीं आया. यूजर ने कहा कि मीरा ऐसे बिहेव कर रही हैं, जैसे कि वे कोई स्टार हैं. इसके अलावा एक मैगजीन के लिए कवर शूट करने पर भी मीरा को फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. असल में एक इंटरव्यू में मीरा ने कहा कि वे नेपोटिज़्म को गलत मानती हैं. ऐसे में फैन्स ने कहा कि इतनी बड़ी मैगजीन के कवर पर वे स्टार वाइफ होने के कारण ही आ पाई हैं, ऐसे में ये नेपोटिज़्म नहीं तो क्या है....
ये भी पढ़ेंः निक का स्वभाव बिल्कुल मेरे पापा जैसा हैः प्रियंका चोपड़ा (I Feel I Have Married Someone Who Is My Dad’s Chhavi: Priyanka Chopra)