शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार हैं, जो अक्सर अपनी रोमांटिक लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कपल दो बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी हैं, जिनकी झलकियां अक्सर वो सोशल मीडिया (Social Media) पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. शाहिद और मीरा अक्सर खुले दिल से एक-दूसरे के बारे में बातें करते हैं, लेकिन मीरा ने हाल ही में अपनी पहली प्रेग्नेंसी (First Pregnancy) के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो अपने पहले बच्चे को लगभग खो चुकी थीं, लेकिन तमाम तकलीफों के बाद जब मीशा (Misha) का जन्म हुआ तो वो किसी चमत्कार से कम नहीं था.
दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत ने साल 2015 में शाहिद कपूर से शादी की थी और शादी के महज एक साल बाद कपल ने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने मीशा कपूर रखा. हालांकि मीरा के लिए उनकी पहली प्रेग्नेंसी उतनी आसान नहीं थी, जितनी लग सकती थी. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर का मॉर्निंग मोटिवेशन: जैन और मीशा की एडोरेबल फोटो के साथ एक्टर ने शेयर किया एक प्यारा-सा नोट (Shahid Kapoors Morning Motivation Shares A Loving Photograph Of His Kids With A Note)
पहली प्रेग्नेंसी मीरा राजपूत के लिए काफी चैलेंजिंग थी, लेकिन इसके बारे में न तो शाहिद ने कभी बात की और न ही मीरा ने, लेकिन हाल ही में प्रखर गुप्ता के साथ एक पॉडकास्ट पर मीरा राजपूत ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पहला बच्चा लगभग खो दिया था और वो तीन महीने तक बिस्तर पर पड़ी रहीं.
मीरा ने कहा कि जब मैं चार महीने की प्रेग्नेंट थी, तब लगभग मेरा गर्भपात हो गया था. जब मैंने सोनोग्राफी कराई तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अभी लेट जाओ. मीरा ने आगे बताया कि मेरा वजन पहले ही बढ़ चुका था और मैं चार महीने की गर्भवती थी, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि तुम किसी भी पल अपने बच्चे को खो सकती हो.
उन्होंने कहा कि मैं करीब तीन महीने तक बिस्तर पर पड़ी रही, लेकिन फिर मेरा पूरा परिवार मुझसे मिलने और सरप्राइज देने आया. मीरा की मानें तो उनके डॉक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें अस्पताल वापस जाने की जरूरत है, लेकिन परिवार वालों की मौजूदगी से उनकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ने लगा और चीजें अचानक से बदलने लगीं. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने बेटी मीशा के पैदा होते ही क्यों मांगी थी ससुर से माफी? बताया- मैं डर गया था (Why Shahid Kapoor Called Father In Law For Seeking Forgiveness After Misha’s Birth, Says- I Was Very Scared)
अपनी प्रेग्नेंसी को याद करते हुए मीरा ने कहा कि काफी तकलीफों के बाद जब मीशा का जन्म हुआ तो डॉक्टर ने इसे चमत्कार बताया. डॉक्टर ने उनसे कहा था कि उनकी बेटी का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि वो लगभग अपनी बेटी को खो चुकी थीं, लेकिन अचानक से चमत्कारिक तौर पर चीजें बदलीं और उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)