Close

शाहिद कपूर ने बेटी मीशा के पैदा होते ही क्यों मांगी थी ससुर से माफी? बताया- मैं डर गया था (Why Shahid Kapoor Called Father In Law For Seeking Forgiveness After Misha’s Birth, Says- I Was Very Scared)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिलहाल अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और शाहिद की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. इस बीच शाहिद कपूर ने कल यानी 25 फरवरी को अपना बर्थडे (Shahid Kapoor's birthday) सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शाहिद के एक ओल्ड इंटरव्यूज लाइमलाइट में आ गया, जिसमें उन्होंने बताया था कि बेटी मीशा (Shahid Kapoor's daughter Misha) के जन्म के बाद वो डर गए थे और उन्होंने तुरंत मीरा के पापा यानी अपने ससुर को फोन करके माफी मांगी थी. 

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत (Mira Rajput) से शादी की और अब वो दो बच्चों के पिता हैं. लेकिन साल 2016 में जब मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया था तो बेटी के पिता बनकर शाहिद बहुत डर गए थे. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था. शाहिद बोले थे, "बेटी होने से मैं बहुत खुश था और डरा हुआ भी. बेटी होने के बाद मैंने सबसे पहले मीरा के पापा को फोन किया और कहा, डैड अगर शादी में मैंने ऐसा कुछ भी किया हो, जिससे आपको परेशानी हुई हो, तो माफी मांगता हूं."

शाहिद (Shahid Kapoor) बोले, "क्योंकि मीशा होने के बाद मुझे समझ आ गया है कि मैं भी एक बेटी का पिता हूं. उसकी भी एक दिन किसी लड़के से शादी होगी. सच कहूं तो उस पल मेरी आंखों के सामने जिंदगी के अगले 30 साल घूमने लगे थे.

बेटी का पिता होना वाकई अलग एक्सपीरिएंस है. यह बहुत खास एहसास है. मैं और मीरा दोनों एक बेटी चाहते थे. पहले मैं थोड़ा 'भौ-भौ' करता था, लेकिन अब मैं पूरी तरह से पालतू बन गया हूं."

इससे पहले कई इंटरव्यूज में वो इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि शादी होने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. और मीशा के होने के बाद उनमें और भी कई बदलाव आए. एक इंटरव्यू में तो शाहिद ने ये भी बताया था कि मीशा की वजह से ही उन्होंने सिगरेट छोड़ दी थी. उन्होंने ये बात नेहा धूपिया के शो में बताया था. 

Share this article