Close

मिस मॉनसून (Miss Monsoon)

मिस मॉनसून (Miss Monsoon) कहलाने के लिए ज़रूरी है परफेक्ट कलर सिलेक्शन. तो इस सीज़न में कौन से कलर्स होंगे इन, यह भी जान लें. Miss Monsoon * ब्राइट कलर्स मॉनसून के लिए परफेक्ट होते हैं. * ब्राइट कलर्स के थिन फैब्रिक के टी शर्ट्स अपने वॉर्डरोब में शामिल करें. Miss Monsoon * आप डीप बेज, ऑलिव ग्रीन, रोज़ गोल्ड, फुशिया पिंक, लेमन यलो, टरकॉय, सी ग्रीन आदि कलर्स के आउटफिट्स ट्राई करें. * इसके अलावा एक्वाटिक कलर्स भी फैशन में होंगे, इसमें ग्रे से लेकर ब्लू और ग्रीन के शेड्स होंगे. Miss Monsoon * फ्यूज़न ऑफ कलर्स हॉट ट्रेंड होगा. आप सी ग्रीन टॉप को फुशिया पिंक शॉर्ट्स के साथ पेयर करें और एक्सप्लोज़न ऑफ कलर ट्रेंड क्रिएट करें. * समर में जहां पेस्टल कलर्स इन होते हैं, वही इस मॉनसून में ब्राइट पेस्टल कलर्स इन होंगे. Miss Monsoon * आप अपने लुक को कलर ब्लॉक भी कर सकती हैं. यह भी ग्रेट फैशन ट्रेंड होगा इस सीज़न का. हेट टु टो तक सब कुछ ब्लू कलर के डिफरेंट शेड्स में ट्राई करें. * मिंट ग्रीन शेड भी आपको इस मॉनसून में फ्रेश लुक देगा.
यह भी देखें: 20 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़ 
Miss Monsoon   * पहले ये कलर्स समर के माने जाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है, तो मॉनसून में भी इन कलर्स को पहना जाएगा. * इनके अलावा बोल्ड कलर्स भी इन होंगे, क्योंकि मॉनसून में ये फेवरेट होते हैं. * एक अलग कलर ट्रेंड जो इस मॉनसून में आपको नज़र आएगा, वो है ब्राइट पेस्टल कलर्स.
यह भी देखें: लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017: मिलिए बॉलीवुड की 15 ग्लैमरस शोस्टॉपर्स से
8 Photo Courtesy- royzez_com, LIVA
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article