ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति व रेवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह की शादी न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बनी थी और हो भी क्यों ना शाही घराने की शादियां लोगों को बहुत कम ही देखने को मिलती हैं. उनकी शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री आध्यात्मिक गुरु सतपालजी महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से 14 अक्टूबर को हुई और उसके बाद से ही है मोहिना का ड्रेसिंग सेंस भी बदल गया है.
वेस्टर्न आउटफिट्स की दीवानी मोहिना शादी के बाद से ही पारम्परिक भारतीय परिधानों में नज़र आती हैं. राजकुमारी होने के बावजूद मोहिना ने अपने दिल की सुनी और कोरियोग्राफी के बाद एक्टिंग में भी अपनी छाप छोड़ी. यही कारण है कि रेवा की इस राजकुमारी ने लोगों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है.
शॉर्ट ड्रेसेस और स्लिट ड्रेसेस की शौक़ीन मोहिना अब ज़्यादातर साड़ी या सलवार कमीज़ में नज़र आती हैं. हालांकि उनके ससुरालवालों को तरफ़ से उन्हें ऐसी कोई रोकटोक नहीं है, फिर भी वो शादी के बाद पारंपरिक कपड़ों में नज़र आती हैं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: थ्रोबैक पिक: छोटी सारा को भी पसंद था सजना-धजना, सारा अली खान ने कहा- ख़राब लग रही हूं…! (Throwback: Sara Ali Khan Shares Her Love For Dressing Up In This Pic)