- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने ...
Home » मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने ...
मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने सेलिब्रेट किया इनाया का हाफ बर्थडे (Mommy Soha and papa Kunal celebrated daughter Inaaya’s Half Birthday)

अगर नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया के बादशाह हैं तो उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे कम नहीं हैं. तैमूर की तरह उनकी बहन इनाया भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि इनाया 6 महीने की हो चुकी हैं और इसी खुशी में उनके पापा कुणाल खेमू और मॉमी सोहा अली खान ने अपनी नन्ही प्रिंसेस का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
हाफ केट कट करके कुणाल और सोहा ने बेटी इनाया का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. बता दें कि इनाया का जन्म 6 महीने पहले 29 सितंबर 2017 को हुआ था और 29 मार्च 2018 को इनाया पूरे 6 महीने की हो गई हैं.
View this post on InstagramIt may not be your full birthday but any reason to celebrate you is a good one ❤️ #halfbirthday
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
सोहा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भले ही यह तुम्हारा फुल बर्थडे नहीं है, लेकिन तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करने की हर वजह हमारे लिए बेहद ख़ास है’. सोहा की मानें तो उनके और भाई सैफ की उम्र में 8 साल का फासला है, लेकिन तैमूर और इनाया की उम्र में ज़्यादा फ़र्क नहीं है, तैमूर इनाया से बड़े हैं, इसलिए वो हमेशा उसके बड़े भाई रहेंगे और उसके लिए प्रोटेक्टिव रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Pics- जब लाड़ले तैमूर को गोद में लेकर मम्मी करीना पहुंचीं महबूब स्टूडियो