Close

रूपाली गांगुली से पहले मुझे एप्रोच हुआ था ‘अनुपमा’, मोना सिंह ने बताया- इस कारण से रिजेक्ट किया ये रोल (Mona Singh Says I Was Approached For Anupamaa Before Rupali Ganguly But Rejected Due To This Reason)

टीवी शो 'अनुपमा' (Tv Show Anupama) और इस शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली 'रूपाली गांगुली' (Rupali Ganguly) दोनों ही घर दंगार में फेमस है. पर क्या आप जानते हैं कि पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के लीड रोल के लिए रूपाली गांगुली से पहले मोना सिंह (Mona Singh) को अप्रोच किया गया था. लेकिन मोना सिंह ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया.

'जस्सी जैसी कोई नहीं' से घड़ी-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मोना सिंह टीवी से काफी दूर है. वे सिर्फ फिल्मों और वेब सीरीज में ही नजर आती हैं. वो भी चुनिंदा फिल्मों में. मोना सिंह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी कि छोटे पर्दे की टीआरपी टॉप फाइव पर आने वाले शो 'अनुपमा' के लिए कुछ साल पहले उन्हें अप्रोच किया गया था. किंतु उन्होंने इस शो में काम करने से इनकार कर दिया था. अब मोना सिंह ने इस शो में काम न करने की वजह बताई है.

इंटरव्यू के दौरान मोना सिंह ने ये सीक्रेट बताया कि कुछ साल उन्हें टीवी शो 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली के किरदार को निभाने का ऑफर मिला था. लेकिन तब तक मैं ये तय कर चुकी थी कि मैं अब टीवी पर काम नहीं करूंगी. इसी वजह से मैंने 'अनुपमा' में काम करने से मना कर दिया.

शो में 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली के बारे में मोना सिंह ने कहा- मैं रूपाली के लिए बहुत खुश हूं और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के लिए भी. शो में रूपाली बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मुझे लगता है कि वे इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.

मोना सिंह टीवी को छोड़ चुकी हैं. बस फिल्मों और वेब सीरीज में ही काम करना चाहती हैं. क्योंकि इनमें अलग अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिलता है. वे पर्दे पर अपने दिखाने के लिए रोल नहीं करती हैं. बल्कि ये देख कर अपने लिए रोल चुनती हैं कि वे उस रोल के परफेक्ट हैं की नहीं. वो रोल मुझ से कनेक्ट करता है कि नहीं.

मैं नहीं चाहती कि बाद में मुझे उस रोल के लिए अफसोस हो. या फिर उस रोल को निभाते हुए मुझे किसी तरह की नेगेटिविटी आए. मैं अपने लिए सही प्रोजेक्ट और परफेक्ट किरदार का वेट करती हूं, ताकि वही रोल सिलेक्ट करूं जिसे निभाकर मुझे खुशी मिले.

Share this article