Close

मॉनसून फैशन ट्रेंड्स 2019 (Monsoon Fashion Trends 2019)

मॉनसून फैशन (Monsoon Fashion) का नाम आते ही ब्राइट कलर्स का ही ख्याल आता है. मॉनसून क्लाउडी होता है इसलिए मॉनसून में ब्राइट कलर बहुत अच्छे लगते हैं. आप भी अपने मॉनसून कलेक्शन में ब्राइट कलर के आउटफिट्स और एक्सेसरीज़ शामिल करें. मॉनसून फैशन 2019 में कौन-कौन से आउटफिट्स और एक्सेसरीज़ फैशन में हैं, आइए हम आपको बताते हैं. Monsoon Fashion Trends मॉनसून फैशन 2019 में ट्रेंड में हैं ये आउटफिट्स 1) इस साल मॉनसून में ट्रेंच कोट ट्रेंड में रहेगा. 2) मॉनसून में लॉन्ग और फ्लेयरवाले ड्रेसेस पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि बारिश में भीग जाने पर इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. 3) मॉनसून में शॉर्ट्स, मिनी और स्कर्ट की ज़्यादा डिमांड रहती है, पर इस साल ट्रेंचकोट फैशन में रहेंगे. 4) कॉटन, लाइक्रा आदि टेक्सचर के ट्रेंचकोट फैशन वर्ल्ड में छाए रहेंगे. बेज, रेड, ऑरेंज, पर्पल जैसे ब्राइट कलर्स के ट्रेंचकोट इस सीज़न में एकदम परफेक्ट लगते हैं. 5) थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फ्लावरी प्रिंट या पोल्का डॉटवाले ट्रेंचकोट भी ट्राई कर सकती हैं. अगर प्लेन ट्रेंचकोट पहनना है, तो ब्रिक रेड कलर सिलेक्ट करें. ये आपको परफेक्ट मॉनसून लुक देगा. 6) टैंक टॉप भी एक बेहतर विकल्प है. 7) लैगिंग और डेनिम के फुल पैंट, जिसकी लेंथ कम हो या कैप्री भी इस बार मॉनसून में ट्रेंड में रहेगी. 8) बारिश में ऐसे आउटफिट पहनें, जो आसानी से सूख सकें. 9) जींस की बजाय कॉटन पैंट्स या सिल्क का प्लाज़ो या स्कर्ट सिलेक्ट करें. 10) टी-शर्ट के साथ शॉर्ट ड्रेस के अलावा आप रोल्ड बॉटम डेनिम भी पहन सकती हैं. 11) टैंक टॉप्स के साथ प्लाज़ो पैंट फ्यूज़न वेयर के हिसाब से ट्रेंडी लुक देता है, जबकि साटन पर जरदोज़ी का काम एथनिक लुक. 12) बोट नेकवाले पोल्का डॉट टॉप ईवनिंग वेयर के लिए बेस्ट हैं. 13) पिछले काफी समय से लॉन्ग कुर्तीज़ फैशन में हैं, लेकिन मॉनसून के लिए ये परफेक्ट नहीं हैं. बेहतर होगा कि इस सीज़न में घुटनों से ज़्यादा लंबी कुर्ती न पहनें.
यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)
Fashion Trends 2019 मॉनसून में पहनें ये फैब्रिक 1) मॉनसून में हैवी या मोटे फैब्रिक पहनने से बचें. नायलॉन, शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन मिक्स फैब्रिक ही सिलेक्ट करें. ये गीले होने पर जल्दी सूख जाते हैं. 2) अगर आप व्हाइट कलर पसंद करती हैं, तो लाइक्रा फैब्रिक की ड्रेसेस ईवनिंग पार्टीज़ में पहन सकती हैं. 3) पॉलीनायलॉन और कॉटन मिक्स फैब्रिक मॉनसून के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. 4) सिल्क व रेयॉन भी इस सीज़न के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं. Monsoon Fashion Trends मॉनसून फैशन 2019 के कलर सिलेक्शन टिप्स 1) ब्राइट एंड शाइनी कलर्स मॉनसून में ख़ूबसूरत लगते हैं. 2) इस सीज़न के लिए डार्क कलर्स सिलेक्ट करें. 3) पेस्टल शेड्स समर के लिए बेस्ट होते हैं, तो मॉनसून के लिए इसे पैक करके रख दें. 4) इस साल मॉनसून में मैरून कलर ट्रेंड में रहेगा. 5) मैरून कलर की मैक्सी ड्रेस, जंपसूट, ऑफ शोल्डर टॉप, रफल्स टॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप और ड्रेसेस के साथ शॉर्ट ड्रेसेस भी फैशन वर्ल्ड में डिमांड में होंगे. 6) अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो मैरून को ब्लैक या बेज कलर के साथ मिक्स एंड मैच करके पहनें. 7) डिज़ाइनर गोमती भार्गव कहती हैं, ग्रीन कलर फ्रेशनेसवाला फील देता है. डार्क या मेहंदी ग्रीन मॉनसून के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. साथ ही ग्रीन के शेड्स हर कॉम्प्लेक्शन पर सूट करते हैं. 8) अगर आपको वॉर्म टोनवाले कलर्स ज़्यादा पसंद हैं, तो आप मस्टर्ड ग्रीन, खाकी और डार्क ग्रीन के शेड्स पहन सकती हैं और अगर कूल टोन वाले कलर्स पसंद हैं, तो ब्राइट ग्रीन या पैरट ग्रीन कलर सिलेक्ट करें. 9) व्हाइट या येलो जैसे ब्राइट कलर्स के साथ भी आप ग्रीन को मैच करके पहन सकती हैं. 10) पीच एक ऐसा कलर है, जो डार्क और लाइट हर तरह के टोन के साथ मैच करता है और मॉनसून के लिहाज से एक क्लासिक शेड है. 11) बेल स्लीव्स आजकल फैशन में हैं, तो आप पीच कलर का बेल स्लीव टॉप या शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. 12) चॉकलेट ब्राउन इन दिनों यंगस्टर्स की खास पसंद बन गया है. मॉनसून सीज़न में पार्टी वेयर के लिए चॉकलेट ब्राउन कलर की मैक्सी पार्टी ड्रेस आपके लिए क्लासी ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
Monsoon Fashion Trends मॉनसून फैशन 2019 एक्सेसरीज़ ट्रिक्स 1) मॉनसून में थोड़ा अलग दिखने व मौसम की उदासी से बचने के लिए डिजाइनर एक्सेसरीज़ कैरी करने की सलाह देते हैं और यही वजह है कि इस सीज़न में फंकी एक्सेसरीज़ की काफ़ी डिमांड होती है. 2) आजकल कलरफुल, नियॉन व फ्लोरोसेंट ट्रांसपरेंट बैंगल्स का काफ़ी क्रेज़ है. ये मॉनसून में ख़ूबसूरत भी लगते हैं. 3) एक्सेसरीज़ एक्सपर्ट रेणु का कहना है कि केवल ड्रेस और फुटवेयर ही नहीं, बहुत-सी और चीज़ों को भी आप कैरी कर सकती हैं, पर उन्हें चूज़ करते समय ट्रेंड और सीज़न का ध्यान ज़रूर रखें. 4) इस सीज़न में कपड़े, जूट, कॉर्डराय और रैक्ज़िन से बने हैंड बैग्स चलन में रहेंगे. प्रिंटेड बैग्स का चलन इन दिनों बढ़ा है. 5) ब्लैक और ब्राउन कलर छोड़कर यंग लड़कियां यलो और रेड कलर के हैंडबैग्स पसंद कर रही हैं. 6) जेली शूज़ इस सीज़न के लिए स्मार्ट चॉइस हैं. ये कंफर्टेबल तो होते ही हैं, ख़ूबसूरत भी लगते हैं. ट्रेंडी लुक के लिए कलरफुल जेली फ्लिप फ्लॉप, सैंडल्स, वेजेज़ या हील्स अपनाएं. 7) जेली बैग्स भी इस साल मॉनसून में ट्रेंड में हैं और कई स्टाइल व कलर्स में उपलब्ध हैं. इसे भी अपनी स्टाइल का हिस्सा बनाएं. 8) हाई हील्स और लेदर बूट्स को विंटर के लिए पैक करके रख दें. मॉनसून के लिए एक्रेलिक की सैंडल्स बेस्ट होती हैं. ब्राइट कलर्स की एक्रेलिक सैंडल्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
Monsoon Fashion Trends मॉनसून में फुटवेयर पर भी ख़ास ध्यान दें 1) वैसे तो मॉनसून में कलरफुल स्लीपर्स ख़ूबसूरत लगते हैं, पर आप अगर कुछ ख़ास करना चाहती हैं, तो गमबूट और मैकक्वीन हील्स पहन सकती हैं. 2) फुटवेयर डिज़ाइनर स्वाति लांबा कहती हैं कि ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ शॉर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश भी लगती हैं. 3) काले या ब्राउन लेदर बूट्स न पहनें. गहरे रंगों पर लगी गंदगी साफ़ नज़र आती है. साथ ही लेदर भी बारिश में ख़राब हो जाता है. 4) कलरफुल फुटवेयर इस मौसम में ख़ूबसूरत लगते हैं. आप फॉर्मल ड्रेसेस के साथ भी ब्राइट रंगों के फुटवेयर पहन सकती हैं. 5) फ्लिप-फ्लॉप और कलरफुल कैनवस शूज़ इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं. Monsoon Fashion Trends मॉनसून में क्या न पहनें? 1) बारिश के दिनों में व्हाइट पहनने से बचें. 2) शीयर ड्रेसेस को भी मॉनसून में अवॉइड करें. भीगने पर ये बॉडी से चिपक जाते हैं और ट्रांस्परेंट भी लगते हैं. 3) फुल लेंथ ड्रेस को मॉनसून के लिए पैक करके रख दें. 4) मोटे फैब्रिक, जो भीगने पर हैवी हो जाएं या जल्दी न सूख पाएं, उन्हें पहनने से बचें. 5) डेनिम भी मॉनसून के लिए आइडियल नहीं होते. अगर पहनना ही है, तो क्रॉप्ड जीन्स पहनें. 6) टाइट फिटिंग कपड़े पहनने से भी बचें. एक तो ये अन्कंफर्टेबल होते हैं, दूसरे भीग जाने पर भद्दे भी लगते हैं. 7) एम्ब्रॉयडर्ड सलवार या पटियाला पैंट्स पहनने से बचें.
यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं (Top 10 Latest Blouse Designs For Special Occasions)
Fashion Trends 2019 स्मार्ट फैशन टिप्स 1) बोरिंग-सा रेनकोट भूल जाएं. टैंगी ऑरेंज, ब्राइट रेड, ब्राइट ऑरेंज, पाइनेप्पल यलो या नियॉन पिंक कलर का ट्रांस्परेंट रेनकोट पहनें. ये आपको बोल्ड लुक देगा. 2) ब्लैक अम्ब्रेला अब बोरिंग हो गया है. डेलीकेट प्रिंट के साथ नियॉन पिंक या ट्रांस्परेंट प्लास्टिक अम्ब्रेला कैरी करें. 3) ट्रांसपेरेंट रेनकोट भी चलन में रहेंगे. इससे आपकी ख़ूबसूरत ड्रेस रेनकोट के नीचे छिपने से बच जाएगी और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा. - सुमन बाजपेयी
सीखें स्कार्फ पहनने के 5 स्टाइलिश तरीके, देखें वीडियो:
https://youtu.be/K8hDDpx_9gU

Share this article