10+ मॉनसून मेकअप गाइड (Monsoon Makeup Tips)
- लाइट और नेचुरल मेकअप करें. - स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्राइट कलर की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक यूज़ कर सकती हैं. - वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर भी लगा सकती हैं. - इस मौसम में आप कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. - बेहतर होगा हैवी फाउंडेशन, ब्लश आदि न लगाएं. - अगर आपको मेकअप लगाना ही है, तो पहले चेहरे पर ब़र्फ रगड़ लें, इससे मेकअप टिका रहेगा और भीगने पर भी वो फैलेगा नहीं. - अगर आपकी स्किन ड्राई या कॉम्बीनेशन है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद टोनर अप्लाई करें. - अगर ऑयली है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद एस्ट्रिंजेंट लगाएं. - आईशैडो में क्रीमी पिंक, लाइट ब्राउन, पेस्टल और बेज कलर्स इस सीज़न को कॉम्प्लीमेंट करते हैं. - वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र्स ही यूज़ करें. - हेयर स्टाइल सिंपल रखें, बाल शॉर्ट रख सकती हैं, तो बेहतर है. - आईब्रोज़ ट्रिम करवाकर रखें, क्योंकि इस मौसम में आईब्रो पेंसिल यूज़ करना बैड आइडिया है, वो कभी भी स्मज होकर आपका लुक ख़राब कर सकती है. यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक
Link Copied