Close

मदर्स डे पर भावुक हुईं नई-नवेली दुल्हन आरती सिंह, वहीं अंकिता लोखंडे ने भी शेयर किया मां के लिए इमोशनल नोट… टीना दत्ता से लेकर रश्मि देसाई तक टीवी के सेलेब्स ने इस तरह लुटाया मां पर प्यार… (Mother’s Day 2024: Ankita Lokhande, Arti Singh, Tina Datta And More Share Emotional Post For Their Moms)

मई महीने के दूसरे रविवार को हर साल मदर्स डे पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जाता है और इस दिन पर हर कोई अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता है. सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं, इसीलिए टीवी के फेमस सेलेब्स आज यानी 12 मई को अपनी मां पर प्यार लुटा रहे हैं.

आरती सिंह, रश्मि देसाई से लेकर अंकिता लोखंडे ने अपनी मां के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है. नई नवेली दुल्हन आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी शादी के दौरान मां के साथ स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए हैं और इमोशनल नोट लिखा है.

आरती ने लिखा है- मेरी मां.. मिसाल हो आप मां की दोस्त की. आप मेरे बच्चे हो अब. पहली बार मैंने इतना असुरक्षित महसूस किया, आपको लेकर जब विदाई हो रही थी कि मैं अपनी मां को छोड़ रही हूं जैसे.. पर ऐसा कभी नहीं हो सकता. मैं आपके साथ हूं. आप कल भी थे और आगे भी मेरी लाइफ रहोगे. हैप्पी मदर्स डे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C621BGRxgmL/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वहीं अंकिता लोखंडे ने भी भावुक पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने कई थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की हैं और लिखा है- जब मैं तुम्हें देखती हूं, तो मैं तुम्हें सिर्फ अपनी मां के रूप में नहीं देखती, बल्कि मैं तुम्हें एक मजबूत, निडर लेकिन सुंदर और दयालू महिला के रूप में देखती हूं. बचपन में आपका मेकअप और दुपट्टे का इस्तेमाल करती थी आपकी तरह तैयार होने के लिए. मेरा विश्वास करो, मैं अब भी तुम्हारे जैसा बनने की हर रोज़ कोशिश करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि कोई भी चीज़ तुम्हारी पवित्रता और सुंदरता से बढ़कर नहीं हो सकती. मैं तुमसे प्यार करती हूं मम्मा, हैप्पी मदर्स डे.

अंकिता ने इस रील पर मराठी गाना लगाया है जो इसे और भी भावुक और खूबसूरत बना रहा है. वहीं रश्मि देसाई ने भी इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां के साथ एक क्लासिकल डांस वीडियो पोस्ट किया है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C62ugDFoEGz/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता ने बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी मां के देसी टोटके दिखाए हैं कि किस तरह हर बार छोटी से छोटी चोट लगने पर मां नज़र उतारने लगती है. साथ ही टीना ने इमोशनल नोट भी लिखा है कि मां हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं. उनके चेहरे की हल्की उदासी पर भी कैसे मां बेचैन हो जाती हैं और हर बार हील करने के लिए नज़र उतारती हैं. उन्होंने मां पर खूब प्यार लुटाया.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C621BGRxgmL/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article