Close

एथनिक ड्रेस में दिखा मौनी रॉय का ट्रेडिशनल अवतार, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Mouni Roy Looks Stunning in Her Traditional Avatar, Beautiful Pictures of Actress Goes Viral)

छोटे पर्दे की सबसे खूबसबूरत 'नागिन' और 'देवों के देव महादेव' में सती का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के हुस्न के लाखों दीवाने हैं. उनकी कातिल अदाओं और मनमोहक मुस्कान पर उनके फैन्स अपना दिल हार जाते हैं. अपनी दमदार अदायगी से लोगों के दिलों को जीतने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. अपनी बोल्ड, सेक्सी और हॉट फोटोज़ के जरिए इंटरनेट पर आग लगाने वाली मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल अवतार नज़र आ रहा है.

एथनिक ड्रेस में अपना स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट करती मौनी रॉय इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है. लहंगा चोली में मौनी रॉय गज़ब की सुंदर दिख रही हैं और उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Mouni Roy

एथनिक ड्रेस में मौनी ने कैंडिड पोज़ दिए हैं, जिसे देख उनके फैन्स एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'नाचो ना मोनोबीना.' यह भी पढ़ें: रेड कलर की रफल साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही है मौनी रॉय (Actress Mouni Roy Looks Stunning In Red Color Ruffled Saree)

Mouni Roy

दरअसल, मौनी को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस से कुछ खास लगाव है, इसलिए वो समय-समय पर अपने ट्रेडिशन लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Mouni Roy

वायरल हो रही तस्वीरों में मौनी ने व्हाइट कलर के लहंगे और दुपट्टे के साथ डिजाइनर चोली पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने लहंगे के मैचिंग का ज्वेलरी सेट भी पहना है.

Mouni Roy

मौनी का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वो मौनी की खूबसूरती की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में दिखा निया शर्मा का बोल्ड अवतार, टीवी की ‘नागिन’ की ये हॉट फोटोज़ देख उड़ जाएंगे आपके होश (Nia Sharma’s Bold Avatar in Black Dress, Glamorous Pics of Nagin will Steal Your Heart)

Mouni Roy

उनके फैन्स भला उनकी तारीफ करने से खुद रोक भी कैसे सकते हैं? आखिर टीवी की ये खूबसूरत नागिन अपनी अदाओं से इंटरनेट का तापमान जो बढ़ा रही है.

Mouni Roy

लहंगा और चोली में मौनी ने अपनी कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें वो किसी गार्डन में बैठकर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, कभी मुसकाए कभी छेड़े कभी बात करे… आगे बोलो…

Mouni Roy

मौनी के इस पोस्ट पर उनके चाहनों वालों ने अपनी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इस गाने के आगे की लाइन को कमेंट के ज़रिए बताया है. यकीनन गार्डन में पोज़ करती मौनी की ये तस्वीरें उनके फैन्स के दिल की धड़कनों को बढ़ा रही हैं और उनकी कातिलाना अदाएं उन्हें मदहोश कर रही हैं.

Mouni Roy

मौनी की इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है? इसमें मौनी का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है. वो गार्डन में बैठकर कैमरे के लिए पोज़ देती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह भी पढ़ें: साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)

Mouni Roy

भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की शौकीन मौनी रॉय ने इससे कुछ समय पहले भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो साड़ी में नज़र आ रही थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कहा था कि साड़ी में लिपटकर उन्हें खूबसूरत एहसास होता है.

Mouni Roy

मौनी को सफेद ट्रेडिशनल साड़ी, डिज़ाइनर ब्लाउज़ और ज्वेलरी में देखकर तो यही लगता है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. फैन्स भी उनके ट्रेडिशनल अवतार से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए मौनी की ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

Mouni Roy

मौनी के व्रकफ्रंट की बात करें तो उन्हें फैन्स जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखेंगे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी नज़र आएंगे. इससे पहले मौनी को अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में देखा जा चुका है.

Mouni Roy

गौरतलब है कि मौनी रॉय साल 2007 से सीरियल्स में काम कर रही हैं. सबसे पहले उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देखा गया था. इसके साथ ही उन्हें 'ज़रा नचके दिखा', 'कस्तुरी', 'पति-पत्नी और वो', 'देवों के देव महादेव', 'जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'झलक दिखला जा 7' और 'नागिन' में देखा जा चुका है. 'नागिन' के सीज़न वन और सीज़न टू में मौनी ने शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाया था.

Share this article