Link Copied
Film Review: फुल एंटरटेनिंग फिल्म है ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (Movie Review: Badrinath Ki Dulhania)
फिल्म- बद्रीनाथ की दुल्हनिया
स्टारकास्ट- वरुण धवन, आलिया भट्ट, गौहर खान, आकांक्षा सिंह, श्वेता वसु प्रसाद और यश सिन्हा.
निर्देशक- शशांक खेतान
रेटिंग- 3.5 स्टार
हम्टी शर्मा की दुल्हनिया की सीक्वल बद्रीनाथ की दुल्हनिया में एक बार फिर वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री बेहद अच्छी लग रही है. शंशाक खेतान ने फिल्म का निर्देशन किया है और फिल्म के गाने पहले से ही हिट हैं. आइए, जानते हैं कैसी है पूरी फिल्म?
कहानी
झांसी का रहने वाले बद्रीनाथ (वरुण धवन) को चाहिए अपनी मनपसंद की लड़की. उसकी ये ख़्वाहिश पूरी होती है, जब वो पहुंचता है कोटा अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए. शादी में उसकी मुलाकात होगी है वैदेही (आलिया भट्ट) से. वैदैही एक पढ़ी-लिखी लड़की है. दोनों की सोच एक-दूसरे से काफ़ी अलग है. इसी बीच इनकी कहानी आगे बढ़ती है. बद्री वैदेही से शादी करना चाहता है, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती. क्योंकि उसके अपने कुछ सपने हैं. क्या बद्री को उसकी दुल्हनिया मिल पाएगी? क्या वैदेही शादी करेगी बद्री से. इन सवालों के जवाब पाने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
रियल लोकेशन्स इस फिल्म की यूएसपी हैं. झासी, कोटा, सिंगापुर में शूट हुई है फिल्म.
दूसरी यूएसपी है फिल्म की कहानी, जो भले ही नई नहीं है, लेकिन मज़ेदार है और दर्शकों को बांधे रखेगी.
फिल्म में गर्ल्स एजुकेशन और जेंडर इक्वलिटी जैसे सोशल मैसेज भी हैं, जिससे आप कनेक्ट कर पाएंगे. पिक्चराइज़ेशन और बैकग्राउड म्यूज़िक कमाल का है.
छोटे शहर में सेट की गई फिल्म की कहानी को ध्यान में रखकर शशांक खेतान ने हर बात का ख़्याल रखा है, चाहे वो फिल्म का पूरा लुक हो या फिर वरुण और आलिया के बोलने का लहजा.
आलिया-वरुण की केमेस्ट्री
इन दोनों की केमेस्ट्री के क्या कहने! एक बार फिर वरुण और आलिया एक साथ धूम मचा रहे हैं. दोनों ही अपने-अपने किरदार में बिल्कुल फिट लग रहे हैं.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बिल्कुल जा सकते हैं. बद्रीनाथ की दुल्हनिया एंटरटेनमेंट से भरपूर फुल मसाला और पैसा वसूल फिल्म है. वरुण-आलिया की केमेस्ट्री, फिल्म का गाने, रियल लोकेशन्स ये सब कुछ आपको बिलकुल बोर नहीं होने देंगे. होली की छुट्टी के साथ इस तीन दिन लंबे वीकेंड को आप इस फिल्म के साथ एंजॉय कर सकते हैं.