Close

फिल्म रिव्यू: ‘फिरंगी’ का रंग है फीका (Movie Review: Firangi)

फिल्म- फिरंगी स्टारकास्ट- कपिल शर्मा, इशिता दत्ता, एडवर्ड सोंनेंब्लिच्क, कुमुद मिश्रा, अंजन श्रीवास्तव निर्देशक- राजीव ढिंगरा रेटिंग- 2.5 स्टार Movie Review: Firangi कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की दूसरी फिल्म फिरंगी (Firangi) रिलीज़ हो चुकी है. पद्मावती की रिलीज़ टलने का सीधा फ़ायदा इस फिल्म को होगा. इस फिल्म से कपिल अब प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. इससे पहले कपिल किस किस को प्यार करूं में अभिनय कर चुके हैं. आइए, जानते हैं कैसी है उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी. कहानी फिल्म की कहानी उस समय सेट की गई है , जब देश पर अंग्रेज़ों का कब्ज़ा था. कहानी मंगताराम उर्फ मंगा (कपिल शर्मा) की, जिसे आज़ादी की लड़ाई से कुछ लेना-देना नहीं होता है. बेरोजगार मंगा के पास एक ही टैलेंट होता है, वो है उसकी लात. अगर किसी की पीठ में दर्द हो तो वो मंगा की लात से ठीक हो जाता है. एक दिन यही टैलेंट उसके काम आता है और ऑफिसर डेनियल उसे पुलिस फोर्स में नौकरी दिला देता है. मंगा को सारगी (इशिता दत्ता) से प्यार हो जाता है, लेकिन सारगी के दादा लालाजी (अंजन श्रीवास्तव) इस शादी के ख़िलाफ़ होते हैं. डेनियल सारगी के गांव में शराब की फैक्टरी खोलना चाहता है. गांव वाले इसके ख़िलाफ़ होते हैं साथ ही वो मंगा से भी नाराज़ हो जाते हैं. क्या मंगा गांव वालों का भरोसा जीत पाता है? क्या वो भी आज़ादी की लड़ाई का हिस्सा बन पाता है? क्या मंगा और सारगी की शादी हो पाती है? इन सब सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म की यूएसपी और कमज़ोर कड़ी फिल्म की यूएसपी है फिल्म का क्लाइमेक्स, जिसमें एक टि्वस्ट है, जो आपको पसंद आएगा. फिल्म के दो गाने अच्छे हैं, जो लोग पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म की कहानी थोड़ी धीमी है. निर्देशन की बात की जाए तो, उसमें कई कमियां नज़र आएंगी. मंगा के रोल में कपिल फिट नहीं हो पा रहे हैं. इशिता का काम ठीक ठाक है. यह भी पढ़ें: ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक ‘धड़क’ की शूटिंग शुरू, जाह्नवी-ईशान खट्टर की पहली झलक फिल्म देखने जाएं या नहीं? अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं या आप कपिल शर्मा के फैन हैं, तो फिरंगी देखने ज़रूर जा सकते हैं. [amazon_link asins='B01EHVLXTE,B00ZNRUWNA,1421579804,9386224658' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5d19bc28-d673-11e7-98ab-1793b6b6742e']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/