रेटिंग: ** 2
सलमान खान की फिल्मों में एक्शन देखना ख़ूब पसंद करते हैं उनके फैंस, लेकिन कभी-कभी अति भी मज़ा किरकिरा कर देती है, कुछ ऐसा ही टाइगर 3 के साथ भी है. टाइगर इस बार अपने बेटे और पाकिस्तान जो उसकी ससुराल है को बचाने की कोशिश में जद्दोजे़हद करते नज़र आए.
'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' में जहां कबीर, सलमान खान और पाकिस्तानी जोया, कैटरीना कैफ की देशप्रेमी को बख़ूबी दिखाया गया है, वहीं कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस बार दोनों के सामने अपने देश की साख दांव पर है.
फिल्म का ज़बर्दस्त पहलू विलेन इमरान हाशमी हैं, जो ख़ास लुक और अंदाज़ में नज़र आते हैं. टाइगर से बदला लेने के लिए इमरान उसके बेटे को ढाल बनाते हैं. क्या टाइगर अपने बेटे और पाकिस्तान को मुसीबत से बचा पाएगा यह तो फिल्म देखने पर ही जान पाएंगे.
रोंगटे खड़े कर देनेवाले एक्शन और मारधाड़ से ही फिल्में सफल नहीं होती, बल्कि इसके लिए अच्छी कहानी और सशक्त पटकथा की भी ज़रूरत होती है और यहीं पर चूक गए श्रीधर राघवन और निर्देशक मनीष शर्मा. भारत-पाकिस्तान की जासूसी दिखाना… सलमान-कैटरीना को देशद्रोही साबित करना… कई बातें अब अटपटी सी लगती हैं.
संगीत की बात करें तो प्रीतम द्वारा लेके प्रभु का नाम… अच्छा बन पड़ा है. अजय गोस्वामी ने ऑस्ट्रिया, इस्तांबुल, मुंबई, सेंट पीटर्सबर्ग को ख़ूबसूरती से फिल्माया है. यहां पर उनकी सिनेमैटोग्राफी काबिल-ए-तारीफ़ है.
सलमान खान वही एक तरह का अभिनय और फाइट्स करते नज़र आते हैं और अब तो हम सभी इसके आदि भी हो चुके हैं यानी उनके अभिनय में कुछ नयापन नहीं है. अलबत्ता कैटरीना कैफ एक्शन और फाइट सीन में ज़बर्दस्त लगी हैं, विशेषकर मिशेल ली के साथ उनका टॉवेल सीक्वेंस बेहद दिलचस्प और मजे़दार है.
रेवती को अलग अंदाज़ में देखना सुखद लगा. केमियो के रूप में शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत दिखाई है. अन्य कलाकारों में इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा, विशाल जेठवा आदि ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता आदित्य चोपड़ा की 'टाइगर 3' दिवाली पर भले ही फेस्टिवल का फ़ायदा उठाने के लिए रिलीज़ हुई हो, लेकिन अपना वो करिश्मा नहीं दिखा पाई, जो इसकी पिछली सीक्वल फिल्मों में देखने मिली थी. टाइगर 3 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया है. ढाई घंटे की यह फिल्म आप कितना झेल पाते हैं यह तो आप ही बेहतर समझ पाएंगे.
Photo Courtesy: Social Media