महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ समय से ऐसे संकेत तो मिल रहे थे कि धोनी इस तरह का निर्णय ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया. ठीक England series से पहले उन्होंने वन डे और ट्वेंटी-ट्वेंटी यानी दोनों ही फ़ॉर्मैट से अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया... हालाँकि माही सिरीज़ में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
दरअसल, धोनी का जो दबदबा बोर्ड में पहले था वो अब नहीं रहा और ये इसी बात से साफ़ हो जाता है कि धोनी ने जब सिरीज़ से पहले कैम्प की ज़रूरत की बात कही तो विराट ने अपनी राय रखते हुए कैम्प को ज़रूरी नहीं माना... साथ ही बाक़ी खिलाड़ी भी विराट के साथ ही खड़े नज़र आए... धोनी इस संकेत को समझ गए और उन्होंने ये निर्णय ले लिया.- गीता शर्मा
Link Copied