अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज( Industry Veteran Actress Mumtaz) ने सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया है. ये खुलासा बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन (Death Of Dharmendra) के बाद मुमताज ने किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले दिनों जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे, तो उन्हें धर्मेंद्र से मिलने की इजाज़त नहीं मिली (Not Allowed To Meet Dharmendra).

एक्ट्रेस मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ 'झील के उस पार' और 'लोफर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. धर्मेंद्र के निधन के बाद मुमताज ने धर्मेंद्र को याद करते हुए एक बात का खुलासा किया. मुमताज ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल दाखिल हैं, तो वे उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंची. लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने एक्ट्रेस को बताया कि धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर हैं. इसलिए कोई भी उनसे मिलने के लिए अंदर नहीं जा सकता है. किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है.
धर्मेंद्र से जुड़े और भी अनसुने किस्सों को जानने के लिए मेरी सहेली पॉडकास्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

मुमताज ने कहा- मैं करीब 30 मिनट तक कमरे के बाहर बैठी रहीं. इस उम्मीद में कि शायद धर्मेंद्र की एक झलक देखने को मिल जाए. पर किसी ने भी उन्हें धर्मेंद्र को देखने भी नहीं दिया. आखिरकार धर्मेंद्र को बिना मिले ही लौटना पड़ा.

मुमताज ने बताया कि साल 2001 में वे धर्मेंद्र से उनके घर पर मिली थीं. इस मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए मिले. उनका अपनापन देखकर मैं बहुत खुश हुईं. पर मुझे क्या पता था कि वो मुलाकात हम दोनों की आखिरी मुलाकात होगी.

मुमताज ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी कई यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं, साथ में नोट लिखा - धरमजी आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. 89 साल की उम्र में उनका जाना सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है.

मुमताज़ ने ये भी कहा मुझे हेमा मालिनी और उनके परिवार के लिए बहुत दुख है, ख़ासकर हेमा जी के लिए.वे हमेशा धरम जी के प्रति समर्पित रहीं. इस समय वे बहुत बड़ी पीड़ा से गुजर रही होंगी। वो सचमुच उनसे बेहद प्यार करती थीं.

