Link Copied
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक ने कराया अपने बेटे का मुंडन, आप भी देखें Pics (Mundan Ceremony Pics of TV Actor Karan Mehra’s Son Kavish Mehra)
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) इन दिनों एक अच्छे पिता की ज़िम्मेदारी निभाते हुए अपने बेटे के साथ अपना ज़्यादातर वक़्त गुज़ारते हैं. बता दें कि 14 जून को करण और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने बेटे कविश मेहरा (Kavish Mehra) का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के एक महीने बाद करण और निशा ने अपने 13 महीने के बेटे का मुंडन कराया है. मुंडन के बाद निशा और करण ने अपने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बता दें कि निशा ने पिछले साल 14 जून को बेटे कविश को जन्म दिया था. कविश के जन्म के बाद दोनों ने अपने बेटे के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है, जिस पर दोनों अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आप भी देखें टीवी के नैतिक के बेटे की कुछ ख़ास और क्यूट तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: चाचू नंबर 1 वरुण धवन ने शेयर की भतीजी की पहली पिक