Close

दूसरी बार मां बनने वाली हैं टीवी की ‘नागिन’ आशका गोराडिया, 8th वेडिंग एनिवर्सरी पर अनाउंस की सेकंड प्रेग्नेंसी (Naagin fame Aashka Goradia announces second pregnancy on eighth wedding anniversary)

टीवी की 'नागिन' और एक्ट्रेस से बिज़नेस वुमन बनीं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) के घर दूसरी बार किलकारी गूँजनेवाली है. एक्ट्रेस दूसरी बार मां (Aashka Goradia Pregnant) बननेवाली हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके आशका ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस (Aashka Goradia announces second pregnancy) की है.

Aashka Goradia

टीवी शो 'कुसुम' में कुसुम का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपनी 8th वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की के बारे में फैंस को बताया है. वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके पति ब्रेंट गोबल (Brent Goble) के लिए ये किसी गिफ्ट से कम नहीं है.

Aashka Goradia

आशका गोराडिया सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए लिखा है, "एक और बेबी आने वाला है. हम मई 2026 में आनेवाले दूसरे शानदार गिफ्ट का इन्तजार कर रहे हैं. अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें. आशका, ब्रेंट और एलेक्जेंडर."

Aashka Goradia

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में आशका ने लिखा, "हमारी 8th वेडिंग एनिवर्सरी पर. हमारे स्पेशल डे पर आपके साथ शेयर करने के लिए बेस्ट न्यूज़. एलेक्जेंडर के साथ लाइफ और भी एक्साइटिंग होनेवाली है... एक और बीच बेबी. हमेशा की तरह हमें अपना प्यार और ब्लेसिंग्स देना." इसके साथ ही हैशटैग में उन्होंने लिखा 'खुशी बांटने से बढ़ती है."

Aashka Goradia

एक्ट्रेस ने जैसे ही ये गुड न्यूज शेयर की, फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी है. उनके चाहनेवाले लगातार कमेंट और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Aashka Goradia

बता दें कि आशका भाभी, तुम बिन जाऊं कहां, कुसुम ,क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सिंदूर तेरे नाम का और 'नागिन' जैसे कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस 6, झलक दिखला जा 4, नच बलिए 8 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4 जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं. 20 साल से ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था और अमेरिकन बिज़नेस मैन ब्रेंट गोबल के साथ शादी के बाद हैप्पी मैरीड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 2023 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था और अब 40 की उम्र में वो दोबारा मां बनने जा रही हैं.

Share this article