Close

नागार्जुन ने आलिया-रणबीर के बेबी के लिए किया क्यूटेस्ट विश, कहा- आप दोनों सुंदर बेबी के पेरेंट्स बनें, आपका बेबी आपसे भी ज़्यादा पॉपुलर हो (Nagarjuna blesses Ranbir Kapoor, Alia Bhatt’s child, Says ‘Wish you have a beautiful child who’s going to be bigger than you’)

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्दी ही पेरेंट्स बननेवाले हैं. कपल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' की टीम हैदराबाद में एक प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान इवेंट में साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर्स भी शामिल हुए. इस मौके पर एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) ने सून टू बी पेरेंट्स के लिए क्यूटेस्ट मैसेज दिया और कपल को 'सुंदर बेबी' होने का आशीर्वाद भी दिया.

लास्ट नाइट हैदराबाद में फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का प्रमोशन जोरों शोरों से हुआ, जिसमें जूनियर एनटीआर के अलावा एसएस राजामौली, करण जौहर, मौनी रॉय, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन अक्किनेनी पहुंचे थे. इस मौके यह नागार्जुन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पूरी तेलुगु इंडस्ट्री की ओर से आशीर्वाद और प्यार बरसाया.

इस इवेंट में आलिया और रणबीर की तारीफ करते हुए नागार्जुन ने कहा, "इन दोनों के बारे में क्या कहूं. मैं इन दोनों को तब से देख रहा हूँ जब ये दोनो बच्चे थे. और अब इस फिल्म में मेरे कलीग बन गए हैं. हम उम्र की सीमाओं को लाँघकर अब फ्रेंड्स बन गए हैं. इन दोनों को बचपन से अब तक जानना एक वंडरफुल फीलिंग है."

नागार्जुन ने आगे कहा, आलिया वो रणबीर फिलहाल देश के कुछ बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. ये बहुत ही अच्छी बात है कि दो इतने टैलेंटेड लोग एक दूसरे से अट्रैक्ट हुए और लाइफ पार्टनर बने. सभी तेलुगु लोगों और इस स्टेज पर मौजूद सभी लोगों की ओर से मैं कामना करता हूँ कि आप दोनों सुंदर बेबी के पेरेंट्स बनें. और आपका बेबी आप दोनों से भी ज़्यादा कामयाब और पॉपुलर हो." नागार्जुन का क्यूट अंदाज उनके फैंस के साथ- साथ वहां मौजूद लोगों को भी खूब पसंद आया है.

इस इवेंट में आलिया पिंक शरारा में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जिसके चारों ओर 'LOVE' लिखा था और ड्रेस के पीछे 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था. आलिया इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थी. उनका ये लुक हर किसी को पसंद आया. हर कोई उनके इस लुक की तारीफ़ कर रहा था.

बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र' एक फैंटेसी-एडवेंटर साई-फाई फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में नागार्जुन नंदी अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होगी.

Share this article