Close

नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना बनने जा रही हैं दुल्हनिया, मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ रचाएंगी शादी (Nagin Actress Surbhi Chandna To Tie The Knot With Long Time Boyfriend Karan Sharma In March)

बॉलीवुड और टेलीविजन वर्ल्ड में फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है. बीते दिन आमिर खान की लाडली आइरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग शादी रचाई और अब टीवी वर्ल्ड में भी जल्दी ही शहनाई बजनेवाली है. एकता कपूर की हॉट एंड ब्यूटीफुल नागिन सुरभि चंदना (Nagin fame Surbhi Chandna) शादी रचाने जा रही  (Surbhi Chandna wedding) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग इसी साल शादी कर सकती हैं.

'इश्कबाज' और 'नागिन' सीरियल से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी की खबरें सुर्खियों में है. रिपोर्ट की मानें तो सुरभि ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा (Boyfriend Karan Sharma) के साथ शादी करने वाली हैं. वो इसी साल मार्च के आखिरी सप्ताह में उनके साथ ब्याह रचा लेंगे. हालांकि अब तक शादी की डेट से जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन पता चला है कि दोनों जल्द ही अपनी शादी की तारीख का ऐलान भी कर सकते हैं.

सुरभि चंदना के बॉयफ्रेंड करण शर्मा बिजनेसमैन हैं और सुरभि उन्हें 13 साल से डेट कर रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि डेटिंग की बात दोनों ने सबसे छिपाकर रखी, लेकिन साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था.

सुरभि चंदना के करियर की बात करें तो वो कई शोज़ में नजर आ चुकी हैं. सुरभि ने करियर की शुरुआत 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' शो से की थी, जिसमें  उन्होंने स्वीटी का एक छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन उन्हें पहचान 'इश्कबाज' में अनिका के रोल से मिली. एकता कपूर की नागिन में भी उनके काम को  इसके साथ वो कई शोज में नजर आईं और देखते ही देखते टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा बन गईं. सुरभि आखिरी बार 'शेरदिल शेरगिल' शो में नजर आई थीं.

Share this article