आखिरकार कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी (Choreographer Nandika Dwivedi) ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. जी हां ये वहीं कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी हैं जिनका नाम पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की शादी (Smriti Mandhana And Palash Muchhal Wedding) के विवाद में घसीटा गया था.

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी शुरू से चर्चा में थी. लेकिन शादी की रस्मों के दौरान स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई. लेकिन शादी पोस्टपोन होने के बाद से विवादों में घिर गई है.

शादी पोस्टपोन होने की मुख्य वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताया गया था. पर बाद में पलाश के दूसरी महिलाओं के साथ की गई फ्लर्टिंग चैट वायरल होने लगी. इन सब के बीच शादी में डांस ट्रेनिंग के लिए आई कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम भी घसीटा गया.

और अब नंदिका ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. नंदिता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - पिछले कुछ दिनों में मेरा नाम उन अटकलों में जुड़ रहा है, जो कुछ लोगों के लिए बहुत पर्सनल है। मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो भी धारणाएं बनाई जा रही हैं कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब करने में भूमिका निभाई है, तो ये बिल्कुल सच नहीं है.

ऐसी झूठी कहानियों और अफवाहों को ऑनलाइन फैलते देखना मेरे लिए बेहद दर्दनाक है. मेरा इस मामले में कोई हाथ नहीं था. ये मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. यहां तक कि धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों को फैमिली मेंबर्स देख सकते थे. इसलिए मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया. प्लीज, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं… मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। आखिरकार, सच्चाई सामने आ ही जाएगी.

बता दें कि नंदिका द्विवेदी प्रोफेशनल डांसर, कोरियोग्राफर और पर्सनल इंस्ट्रक्टर हैं. उन्हें फेमस कोरियोग्राफर बॉस्को की टीम ने पलाश और स्मृति की शादी में डांस ट्रेनिंग देने के लिए भेजा था. पलाश और स्मृति की शादी के विवादों में अपना नाम घसीटे जाने के बाद नंदिका ने सोशल मीडिया पर पर ये पोस्ट शेयर किया.
