Close

‘द केरल स्टोरी’ की सफलता पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, फिल्म को बताया खतरनाक ट्रेंड, बोले- ‘न फिल्म देखी है, न देखूंगा’ (Naseeruddin Shah criticises the success of ‘The Kerala Story’, calls it a ‘dangerous trend, Says- I don’t intend to watch the film)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की डायरेक्टेड और अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और तमाम कंट्रोवर्सीज़ के बावजूद ये फिल्म ब्लॉक बस्टर (The Kerala Story blockbuster)
साबित हुई है. 'द केरल स्टोरी' रिलीज़ के बाद से ही इसे लेकर अब तक कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं सामने चुकी हैं. और अब नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी फिल्म को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है और कहा है कि वो 'द केरल स्टोरी' कभी नहीं देखना चाहते.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन ने 'द केरल स्टोरी' को खूब घेरा (Naseeruddin Shah criticises The Kerala Story) और फिल्म के बारे में काफी कुछ कहा. उनका कहना है कि 'अफवाह', 'भीड़' और 'फराज' जैसी बेहतरीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया गया और द केरल स्टोरी जैसी फिल्म हिट हो गई है. लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं. हर कोई 'द केरल स्टोरी' को देखने के लिए जा रहा है. उनका कहना है कि ये बेहद खतरनाक ट्रेंड है. उन्होंने फिल्म के बारे में बहुत कुछ पढ़ा सुना है, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'न ये फिल्म देखी है, न देखूंगा.'

नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म की तुलना नाजी जर्मनी से की. उन्होंने कहा, "ये बहुत खतरनाक ट्रेंड है. ऐसा लगता है कि हम नाजी जर्मनी की ओर बढ़ रहे हैं. हिटलर के समय में फिल्म निर्माताओं को नेता अपनी तारीफ करने वाली फिल्में बनाने के लिए कहते थे और दिखाया जाता था कि सरकार ने देश के लोगों के लिए क्या-क्या किया है. इस ट्रेंड की वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले गए थे और वहां फिल्में बनाते थे. यहां भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है."

इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि "इस तरह की फिल्में बनाकर मुसलमानों के खिलाफ लोगों के दिमाग में नफरत भरने का प्रयास किया जा रहा है. आजकल पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है."

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' ने 26 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की जहां कई तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई दिग्गज इसकी आलोचना करने से भी चूक नहीं रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह से पहले कमल हासन और अनुराग कश्यप भी फिल्म के खिलाफ बोल चुके हैं और दोनों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था.

Share this article