Close

इस नवरात्रि पर छाया रश्मि देसाई का पारंपरिक अंदाज़, कभी मराठी तो कभी गुजराती लुक से बनाया फैंस को अपना दीवाना (Navratri Special: Rashmi Desai Looks Stunning In Traditional Attire)

छोटे परदे पर रियलिटी शो बिग बॉस 13, नागिन 4 और उतरन जैसे सीरियल से पॉप्युलर हुई रश्मि देसाई इस नवरात्रि पर इंटरनेट पर धूम मचा रही है. इस नवरात्रि पर रश्मि ट्रेडिशनल लुक में सोशल मीडिया छाई हुई है. इस दौरान रश्मि कभी बंगाली लुक. कभी साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आईं तो मराठी मुलगी वाला अवतार में. इतना ही नहीं गुजरात और राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश तक कल्चर को रश्मि ने ट्रेडिशनल अंदाज़ में अपना रंग दिखाया है.  आइए  हम भी देखते हैं पारंपरिक पहनावे में रश्मि देसाई के देशी लुक की एक झलक.

नवरात्रि  के इस मौके पर रश्मि ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए बिलकुल अलग अंदाज़ में नज़र आ रही है. रश्मि ने हरेक दिन के लुक को कलर वाइस कैरी किया है और उसकी झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

सोशल मीडिया पर अपने चाहनेवालों को दुर्गा अष्टमी भी शुभकामनाएं दी है. शुभकामनाएं देने के साथ ही रश्मि ने  ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें ऑरेंज और ब्लू कलर के हैवी लहंगे में दिखाई दे रही हैं.

रश्मि का मराठी लुक

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

मराठी मुलगी बनी रश्मि ने रेड-गर्रेन कलर की कॉटन साड़ी पहनी है. हाथों में ट्रेडिशनल हरे रंग की चूड़ियां पहनी है, साथ में इसी कलर से मिलती-जुलती ज्वैलरी कैरी की है.

यूपी वाला स्टाइल

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

इन तस्वीरों में  रॉयल ब्लू कलर की साड़ी, हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर, बालों में गजरा लगाए हुए बहुत ही प्यारी लग रही है.

बंगाली बनी ब्यूटी रश्मि देसाई

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

लाल रंग की साड़ी, लाल रंग की चूड़ी, बड़ी -से नथ और लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई रश्मि  देसाई इन बंगाली लुक  में बेहद खूबसूरत लग रही है. बंगाली लुक में रश्मि की तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही है.

गुजराती लुक

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

यलो कलर का लहंगइ के साथ पिंक दुपट्टा पहने हुए रश्मि इस ट्रेडिशनल  गुजरती लुक में बला की खूबसूरत लग रही है। इस लुक में रश्मि का अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है

रश्मि का राजपुताना अंदाज़

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

ऑरेंज कलर की घाघरा चोली पहने हुए रश्मि इस पारंपरिक लुक में राजस्थानी दुल्हन नज़र आ रही है.  साथ में पहनी है  राजस्थानी ज्वैलरी, जो रश्मि को राजपूत रानी वाला लुक दे रहा है.

रश्मि देसाई का साउथ इंडियन स्टाइल

Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai
Rashmi Desai

क्रीम और गोल्डन कलर की हैवी कांजीवरम साड़ी पहने हुए रश्मि देसाई बिलकुल दुल्हन जैसी लग रही है. फैंस उनका ये टिपिकल साउथ इंडियन लुक खूब पसंद  आया.फैंस को रश्मि देसाई के नवरात्रि लुक बहुत पसंद आ रहे हैं और वे इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

और भी पढ़ें: नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू, सामने आई हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें (See Pics: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh’s Haldi And Mehandi Ceremonies Photos)

Share this article