साउथ की फिल्मों में वैसे तो कई मशहूर अभिनेत्रियों का सालों से जलवा बरकरार है, लेकिन उन सब में नयनतारा को साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार माना जाता है, जो जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. साउथ फिल्मों की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस नयनतारा की एक्टिंग और उनकी दिलकश अदाओं पर फैन्स फिदा हैं. अपनी दिलकश अदायगी से लोगों के दिलों को जीतने वाली नयनतारा इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है और वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. जी हां, नयनतारा लग्ज़री गाड़ियों और प्राइवेट जेट की मालकिन हैं, उनका नेटवर्थ जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. दरअसल, उनका जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया. एक्ट्रेस साल 2011 में अपना धर्म बदलकर हिंदू बन गईं और उन्होंने अपना नाम नयनतारा रख लिया. यह भी पढ़ें: साउथ की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इस कंपनी की मालकिन भी हैं नयनतारा, जिससे होती है तगड़ी कमाई (Along with Being a Top Actress of South, Nayanthara is also Owner of This Company)
नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन 20 साल से एक्टिव हैं और उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की है, इसलिए उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाता है.
लग्ज़री लाइफ जीने वाली नयनतारा अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं. कहा जाता है कि वो एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी एक्ट्रेस की तगड़ी कमाई होती है. एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनके पास आलीशान घर के अलावा कई लग्ज़री गाड़ियों का कलेशन और खुद का प्राइवेट जेट भी मौजूद है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नयनतारा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो एक कामयाब बिजनेस वुमन भी हैं. उन्होंने साल 2021 में ‘द लिप बाम’ नाम से अपना एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है. फिल्मों में आने से पहले वो टीवी शो होस्ट कर चुकी हैं. आपको बता दें कि उन्होंने लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़े टीवी शो होस्ट किए हैं. यह भी पढ़ें: इन अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रही नयनतारा, इंटीमेट फोटोज भी हो चुके हैं लीक (Nayantara Was In A Lot Of Discussion About These Affairs, Intimate Photos Have Also Leaked)
गौरतलब है कि नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी कर उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. शादी के महज कुछ महीने बाद ही नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बन गए थे. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एक गाने का ऑफर ठुकराने वाली नयनतारा अब जल्द ही उनके साथ फिल्म ‘जवान’ में नज़र आएंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)