Close

शादी की 43वीं सालगिरह पर नीतू सिंह ने याद किया दिवंगत पति को, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो (Neetu Kapoor Remembers Late Husband Rishi Kapoor On Wedding Anniversary, Shares Throwback Pic)

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की 43वीं सालगिरह है. इस अवसर पर नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नीतू कपूर, ऋषि कपूर और उनके दोनों बच्चे  रणबीर और रिद्धिमा कपूर भी हैं.

आज यानी 22 जनवरी को नीतू कपूर और ऋषि कपूर की 43वीं  वेडिंग एनिवर्सरी हैं.  इस अवसर पर नीतू सिंह ने सपकाल मीडिया पर एक पुरानी फैमिली फोटो शेयर की है. इस फैमली फोटो में ऋषि कपूर, नीतू सिंह और उनके दोनों बच्चे रणबीर और रिद्धिमा कपूर में दिखाई दे रहे हैं. बात दें कि नीतू कपूर के पति ऋषि कपूर का लंबी बीमारी के बाद 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था.

22 जनवरी यानि आज रविवार के दिन अपनी 43वीं सालगिरह के अवसर पर नीतू सिंह ने अपने दिवंगत पति को याद किया और सोशल मीडिया पर रणबीर और रिद्धिमा के बचपन की तस्वीर शेयर की. जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है-  समय पंख लगाकर उड़ गया है... बस यादें रह गईं हैं.

दिग्गज एक्ट्रेस द्वारा वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर शेयर की गई इस थ्रोबैक तस्वीर में नीतू कपूर ने वाइट टी शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स के साथ कैप कैरी किया, जबकि ऋषि कपूर ने ब्लू-वाइट टीशर्ट पहनी हुई है, जिस पर मिकी माउस बना हुआ है.

 

बचपन की फैमिली फोटो में रणबीर और रिद्धिमा कैज़ुअल आउटफिट्स के साथ कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं. पिंक और वाइट कलर के फ्रेश फूल वाले बैकग्राउंड चारों पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा अनुमान लग रहा हैं जैसे ये तस्वीर वेकेशन के दौरान ली गई है.

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा साहनी कपूर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए हार्ट वाला एमोजिस शेयर किया है. ऋषि कपूर ने चाहने वालों ने भी कमेंट करते हुए उन्हें शादी की सालगिरह पर कपल को बधाई दी हैं.

Share this article