Close

Happy Birthday Angad Bedi: नेहा धूपिया ने Soulmate अंगद बेदी को किया बर्थडे विश, लिपलॉक किस करके एक्ट्रेस ने लुटाया हसबैंड पर प्यार (Neha Dhupia Showers Love on Her ‘Soulmate’ Angad Bedi As She Wishes Him on Birthday)

फिल्म इंडस्ट्री के शानदार स्टार्स में से एक अंगद बेदी आज 6 फरवरी को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के फैंस और उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अंगद बेदी की पत्नी नेहा धूपिया ने भी लिपलॉक करके एक्टर को बर्थडे किया.

हसबैंड अंगद बेदी के बर्थडे पर उनकी पत्नी नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में नेहा अपने सोलमेट अंगद बेदी को लिप-लॉक करते हुए नजर आ रही हैं.

बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस इन फोटोज में अपने पति पर रोमांटिक हो रही है. उन पर खूब प्यार लुटाती हुई दिखाई दे रही है.

इन रोमांटिक फोटोज में कभी नेहा हसबैंड के साथ लिपलॉक करते हुए तो कभी गाल पर किस करई हुई दिखाई दे रही है.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी का रोमांटिक अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है और वे भी कपल पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

इन तस्वीरों के अलावा अंगद के birthday सेलिब्रेशन की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल जो रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/C2-jZo7NrXg/?igsh=OW4zcDBob3E4bGQ5

इन तस्वीरों के अलावा नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नेहा ने मिडनाइट को birthday सॉन्ग गाकर अंगद को जन्मदिन की बधाई दी.

Share this article