Close

शादी के बाद नेहा कक्‍कड़ ने बदला अपना नाम: अपने नाम के साथ जोड़ा मिसेज सिंह (Neha Kakkar Changes Her Name After Wedding, Added ‘Mrs. Singh’ to Her Name)

आखिरकार नेहू दा ब्याह हो गया... सिंगर और जज नेहा कक्‍कड़ रोहनप्रीत के संग सात फेरे लेकर सिंह परिवार की बहू बन गई. बीते 24 अक्‍टूबर को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नेहा ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी के बंधन में बंध गईं. नेहा ने प्री वेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी की सभी रस्मों की फोटोज और वीडियोज फैन्‍स के साथ शेयर किए. और अब शादी के बाद नेहा मुम्बई भी लौट आई हैं और आते ही उन्होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना भी नाम बदल लिया है.

अब नेहा कक्कड़ हैं मिसेज सिंह

Neha Kakkar


जैसा कि हमारे यहां की परंपरा है, शादी के बाद पत्नी अपने नाम के साथ अपने पति का भी जोड़ती है. ऐसे में नेहा ने भी रोहनप्रीत के नाम को अपने नाम संग जोड़ लिया है, लेकिन बिल्कुल नए अंदाज में. नेहा कक्‍कड़ ने इंस्‍टाग्राम पर अपने नाम में हल्का सा बदलाव किया है.

Neha Kakkar

नेहा ने अपना प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने आगे मिसेस सिंह लिख लिया है. आमतौर पर जहां शादी के बाद सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने नाम के साथ पति का नाम या सरनेम जोड़ा है, वहीं नेहा ने खुद को 'मिसेज सिंह' कहलवाना ज्‍यादा पसंद करेंगी.

बायो में भी किये बदलाव

Neha Kakkar

नेहा ने इंस्‍टाग्राम पर न सिर्फ नाम बदला है, बल्‍क‍ि उन्‍होंने अपने बायो में भी बदलाव किया है. बायो में नेहा ने रेड हार्ट की इमोजी के साथ लिखा है, 'ब्लेस्ड... सपने को जी रही हूं.'

Neha Kakkar


नेहा का ये नया नाम और नया अंदाज़ उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्‍हें मिसेज सिंह कहकर पुकार रहे हैं.

Neha Kakkar



लगातार शेयर कर रही हैं शादी की एक्सक्लूसिव फोटोज

नेहा लगातार अपनी शादी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और रोहनप्रीत के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है. आप भी देखें न्यूली वेड कपल की कुछ और प्यारी तस्वीरें.

Neha Kakkar
Neha Kakkar
Neha Kakkar
Neha Kakkar
Neha Kakkar
Neha Kakkar
Neha Kakkar

बता दें कि 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ ने परिवारवालों और दोस्‍तों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी. उनके वेडिंग सेलिब्रेशन में उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, अवनीत कौर, अखिल, जस्सी लोखा और बानी सांधु समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

मुंबई में प्लान कर रहे हैं ग्रैंड रिसेप्शन

Neha Kakkar


खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि जल्‍द ही नेहा और रोहनप्रीत मुंबई में भी एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्‍शन प्‍लान कर रहे हैं, जिसमें फिल्‍म और टीवी के कुछ बेहद खास लोगों को इनवाइट किया जाएगा. कोरोना के चलते गेस्‍ट की लिस्‍ट थोड़ी छोटी ही रहेगी.

Share this article